कैलाश गहलोत के विभाग को संभालेंगी सीएम आतिशी, नहीं बनाएंगी नया मंत्री
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है। उनके पास परिवहन विभाग समेत कई विभागों की जिम्मेदारी थी। इसी बीच सवाल उठने लगे कि ये सारे विभाग अब किसके जिम्मे जाएगी। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि सीएम आतिशी ही इन विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगी। इसके लिए उन्होनें दिल्ली के LG को प्रस्ताव बेज दिया है। बता दें कि दिल्ली की नजफगढ़ सीट से विधानसभा पहुंचने वाले कैलाश गहलोत के पास सरकार की कई विभागों की जिम्मेदारियां थीं।
कैलाश गहलोत के पास कौन-कौन से विभाग थे?
- परिवहन मंत्रालय
- गृह मंत्रालय
- महिला और बाल विकास
- सूचना प्रद्योगिकी
- प्रशासनिक सुधार
सीएम आतिशी के पास कितने विभाग?
दिल्ली की सीएम आतिशी के पास इस वक्त 13 विभागों की कमान है। जिनमें शिक्षा, पावर, लोक निर्माण विभाग, ट्रेनिंग और टेक्निकल एजूकेशन, जनसंपर्क विभाग, राजस्व, वित्त, सेवा, जल, सतर्कता, योजना और कानून न्याय समेत विधिक मामले जैसे महत्वपूर्ण विभाग है। इनके अलावा आतिशी के पास सभी विषेश विभागों की जिम्मेदारी है। ये किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए है।