Uttrakhand में CM Dhami ले आए ऐसा क़ानून, मुस्लिम महिलाएं कहने लगीं- थैंक्यू
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा फ़ैसला सीएम धामी की तरफ़ से लिया गया जिसके बाद से ही मुस्लिम महिलाएं लगातार उन्हें थैंक्यू कह रही हैं। जानिए क्या है वो फ़ैसला ?
Pushkar Singh Dhani : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhani अपने धाकड़ फैसलों के लिए जाने जाते हैं, तभी तो उन्हें मोदी शाह का सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद नेता कहा जाता है। सीएम धामी की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाज़ा तो आप इसी से लगाइये कि इन लोकसभा चुनावों में हर बड़ी रैली में सीएम धामी दिखाई दिए। पंजाब से लेकर तेलंगाना, झारखंड से लेकर यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में उनका बोलबाला दिखा।
उत्तराखंड के फायरब्रांड सीएम को लेकर कहा जाता है कि जैसी दूरगामी दृष्टि नरेंद्र मोदी की है, वैसी ही सीएम धामी की भी है। इसीलिए एक तरफ़ पीएम मोदी बात करते हैं सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास पर चलने की दूसरी तरफ़ धामी अपने फ़ैसलों में उसकी झलक दिखाई भी दे जाती है। एक तरफ़ केंद्र से आवाज़ उठती है यूसीसी की और धामी अपने राज्य में इसे पारित करवा लेते हैं।
अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जब सीएम धामी ने UCC को लेकर बड़ा ऐलान किया था।
उत्तराखंड में ये ऐलान हुआ ही था कि लीजिए विरोधियों ने इस पर राजनीतिक टिप्पणी करना शुरु कर दिया। ऐसे ऐसे एजेंडे चलाए जाने लगे जिससे ये साबित हो जाए कि UCC आने के बाद मुस्लिम धामी के ख़िलाफ़ हो गए हैं। लेकिन ये दांव सारे विरोधियों पर उलटे पड़ गए। दरअसल UCC लागू होते ही सबसे पहले धामी सरकार ने एक काम बहुत अच्छा किया, और वो ये कि किसी को भी ना ही भ्रमित करने का मौक़ा दिया और ना ही भ्रमित होने का। शायद यही वजह रही कि UCC के लागू होते ही मुस्लिम महिलाओं ने इसे समझा और फिर ये जाना कि ये उनके हक़ की आवाज़ को बुलंद करता है।
तभी तो मुस्लिम महिलाएं सीएम सर थैंक्यू के पोस्टर्स लिए नज़र आईं। UCC के ऐलान के बाद एक कार्यक्रम में कई सारी मुस्लिम महिलाएं पहुंचीं और सीएम धामी का शुक्रिया करती नज़र आईं। फ़रिश्ता नाम की महिला ने कहा- " मैं कभी अपने घर से बाहर नहीं निकली। आज पहली बार मैं अकेले इतने बड़े कार्यक्रम में आई हूं "। बुर्का पहने एक और महिला ने कहा- "मैं और मेरी बेटियां, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शुक्रिया अदा करने आई हैं क्योंकि हमारे हक और इंसाफ लिए इतना बड़ा कदम उठाया"।
महिलाएं तो खुश हैं लेकिन मुस्लिम पुरुषों को भी क्या UCC आने के बाद डरना चाहिए ? इस सवाल पर सीएम धामी ने आप की अदालत में कहा कि ये क़ानून किसी को डराने के लिए है ही नहीं, ये सिर्फ़ समानता की बात करता है।