CM Dhami ने मंगलौर में किया प्रचार, देखते रह गए Jayant Chaudhary
कौन हैं करतार सिंह भड़ाना जिनके लिए CM Dhami ख़ुद प्रचार करने सड़क पर उतरे ? इस रिपोर्ट में देखिए।
Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने बीते लोकसभा चुनावों में प्रदेश की पांचों सीटें बीजेपी के खाते में डाल दी। धामी का जलवा ऐसा रहा कि सिर्फ़ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि यूपी से लेकर झारखंड, पंजाब से लेकर दिल्ली तक में उनसे प्रचार कराया गया। दिलचस्प बात देखिए जब जब धामी सड़कों पर प्रचार के लिए उतरे तब तब उन्हें देखने के लिए भीड़ सड़क पर उतर आई। कड़कड़ाती धूप में भी सीएम धामी को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही थी।
चुनाव तो ख़त्म हो गया लेकिन जब बारी आई उपचुनाव की तो एक बार फिर सीएम धामी को चुनावी मैदान में उतारा गया। हाल ही में मुख्यमंत्री धामी ने मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के पक्ष में आयोजित जनसभा को किया संबोधित। इस दौरान सीएम धामी ने कहा- भाजपा प्रत्याशी का संकल्प मंगलौर विधानसभा में सुशासन और विकास को लाना है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम धामी ने कहा- कांग्रेस पार्टी ने देश को झूठ, भ्रष्टाचार और गरीबी देने का काम किया है।देश की जनता ने कांग्रेस को जवाब देकर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बना दिया है। सीएम धामी ने इस दौरान क्या कुछ कहा सुनिए।
आपको बता दें जैसे ही मुख्यमंत्री मंगलौर पहुंचे, वहां की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। इसी दौरान सीएम धामी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से श्री करतार सिंह भडाना जी ने जनता की सेवा का संकल्प लिया है। मंगलौर विधानसभा में आज तक दो ही ऐसे लोगों का शासन चला है जो सेवा, सुशासन, विकास, जनता से हमेशा दूर रहे हैं। आपका वोट लेकर पूर्व के प्रत्याशी कभी जनता के बीच में नहीं आए। इस बार मंगलौर की जनता फिर से विधानसभा में कमल का फूल खिलाकर मिथक तोड़ने का काम करेगी।
इस ख़ास मौक़े पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सह प्रभारी भाजपा (उत्तराखंड) रेखा वर्मा, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा,एवं अन्य लोग मौजूद रहे।