PM Modi के कहने पर CM Dhami ने किया ये बड़ा काम
मोदी के कहने पर सीएम धामी ने किया काम
सीएम धामी ने इसकी जानकारी अपने फ़ेसबुक पेज पर देते हुए लिखा- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देहरादून में एमडीडीए की ओर से आयोजित "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में शामिल होकर अपने जीवन की प्रथम गुरु एवं स्नेहशील पूज्य ईजा के साथ पौधारोपण किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण भारत में वृहद स्तर पर संचालित किए गए इस अभियान के अंतर्गत अब तक करोड़ों पौधे रोपित किए जा चुके हैं। निश्चित रूप से यह अभियान प्रकृति के साथ ही माँ के प्रति सम्मान का भी प्रतीक है।
आइए हम सभी प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पौधारोपण करें एवं उनके संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लें।
सीएम धामी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो अपनी मां के साथ पौधारोपण करते हुए नज़र आ रहे हैं। सीएम धामी के इस पोस्ट पर यूज़र्स कमेंट कर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं तो दे ही रहे हैं साथ ही ख़ुद भी इस अभियान का हिस्सा बन पौधारोपण कर रहे हैं। ये अभियान बड़े स्तर पर चल रहा है जिसमें उत्तराखंड के सीएम ही नहीं बल्कि यूपी के सीएम भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए नजर आए हैं।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में इसकी जानकारी देते हुए x पर लिखा था- 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' में आज एक दिन में 36.50 करोड़ से अधिक पौधरोपण का लोक-कल्याणकारी संकल्प पूर्ण हो गया है। प्रकृति और धरती माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता यह कीर्तिमान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान एक पेड़ माँ के नाम से अपार जन जुड़ाव को प्रदर्शित करता है। वृक्षारोपण महाभियान में सहभागी सभी सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और शासन-प्रशासन को हार्दिक बधाई एवं उनका अभिनंदन!
बहरहाल, जिस तरह से पीएम मोदी के एक आह्ववान पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हो या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, या फिर बीजेपी के बाक़ी नेता, हर कोई बढ़चढ़ इसमें हिस्सा ले रहा है, आप इस अभियान को लेकर और सीएम धामी ने जिस तरह से अपनी मां के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया।