CM Dhami को आया ग़ुस्सा, लापरवाह अधिकारियों को किया सस्पेंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रौद्र रूप देखने को मिला। सीएम धामी ने लापरवाह अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं जिसकी चर्चा हर तरफ़ हो रही है।
CM Dhami : उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग ने प्रदेश सरकार के साथ साथ अधिकारियों की टेंशन बढ़ाई हुई है। कुछ तो गर्मी का प्रकोप और दूसरी तरफ़ साज़िश का शिकार हो रहा उत्तराखंड इस वक़्त देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। राज्य के जंगलों में लगातार आग फैल रही है जिसपर हर तरह से क़ाबू पाने के लिए वन अधिकारियों मौक़े पर है। ख़ुद CM Dhami इस पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए हैं। सीएम के निर्देश पर अधिकारी अपनी जान की बाज़ी लगाकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोशिश नतीजों में तब्दील कब होगी इसका इंतज़ार सभी को है क्योंकि कुछ अधिकारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरते पाए गए हैं।
इसी कड़ी में अब पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए ऐसे सभी अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं जो अपने काम में लापरवाही बरतते हुए नज़र आए। हैं। दरअसल वनाग्नि बुझाने के दौरान कुछ वनकर्मी हताहत हुए थे जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ख़ुद सीएम ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था- वनाग्नि की चपेट में आने से घायल वनकर्मियों को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स, दिल्ली भेजा जा रहा है। स्वयं भी लगातार अधिकारियों से घायलों के उपचार की जानकारी ले रहा हूँ। हमारी सरकार पीड़ितों की हर संभव सहायता हेतु प्रतिबद्ध है।
इसी बीच जैसे ही सीएम को ख़बर मिली की कुछ अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं तुरंत सीएम एक्शन में आ गए। इसी की जानकारी देते हुए सीएम धामी ने लिखा- "बिनसर वन्य जीव अभयारण्य में वनाग्नि से वनकर्मियों के हताहत होने की घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस पूरे प्रकरण में लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। वनाग्नि नियंत्रण हेतु संचालित कार्यों में कोताही बरतने पर प्रभागीय वन अधिकारी (अल्मोड़ा) एवं वन संरक्षक (उत्तरी कुमाऊं) को निलंबित और मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊं) को मुख्यालय अटैच किया गया है।सरकार वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार गंभीरता से कार्य कर रही है। विभाग के सभी अधिकारी और कार्मिक पूरी सजगता के साथ जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें "।
सीएम के इस एक्शन से अधिकारियोंके बीच हड़कंप मचा हुआ है।