CM Dhami ने खिलाडियों को सम्मान देकर कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा
खिलाड़ियों को सम्मानित करने और वेबसाइट की लॉन्चिंग के बाद, सीएम धामी ने ऐलान किया कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरियों में प्रमोशन दिया जा रहा है, और अब तक 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। उत्तराखंड को खिलाड़ियों की फैक्ट्री बनाना है।
सीएम धामी का सपना है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को हर स्तर पर मदद मिले, ताकि वे ज़्यादा से ज़्यादा प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। यही वजह है कि खेल दिवस पर सीएम धामी ने उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 3,900 खिलाड़ियों को डीबीटी के माध्यम से 58.50 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की। इसमें 269 राष्ट्रीय, 58 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और 65 प्रशिक्षकों सहित कुल 392 लोगों को डीबीटी के माध्यम से सात करोड़ 37 लाख 397 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई। सीएम धामी के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है।