CM Dhami ने बनाई गरमा गर्म चाय, वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धामी का वीडियो
इसके बाद उन्होंने आम लोगों से सीधा संवाद किया। सिर्फ़ यही नहीं उत्तराखंड में सुशासन और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में और कदम उठाए जाने को लेकर लिए सुझाव भी मांगे। इसके अलावा सीएम धामी मैदान में खिलाड़ियों के बीच पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश। सीएम धामी ने बीडी पाण्डेय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, मरीजों से मुलाकात की, उनका हाल चाल जाना और अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर सुधार के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान आम लोगों से मुलाकात की। चाय की दुकान पर रुककर खुद अपने हाथ से अदरक कूटकर चाय बनाने में सहयोग किया। इसी बीच मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास जाकर उन्होंने उनकी समस्याएं पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए।