Advertisement

अचानक 24 घंटे के अंदर CM Dhami ने लिया धाकड़ एक्शन, जंगल में आग लगाने वालों का किया ईलाज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो लड़के ये कहते दिख रहे थे कि जंगल में आग उन्होंने लगाई है और ऐसा करके उन्हें बहुत मज़ा आया। इन्हीं लड़कों पर एक्शन लिए जाने की मांग हो रही थी और अब पुष्कर सिंह धामी ने एक्शन ले भी लिया है।
अचानक 24 घंटे के अंदर CM Dhami ने लिया धाकड़ एक्शन, जंगल में आग लगाने वालों का किया ईलाज
उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की ख़बरें तो आपने पढ़ी होंगी, मन को विचलित कर देने वाली तस्वीरें भी देखी होंगी, लेकिन सबसे ज़्यादा परेशान किया उस एक वीडियो ने जो पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा था। वीडियो में दो लड़के दिखाई दे रहे थे जो आग लगाने के लिए ख़ुद को ज़िम्मेदार तो बता ही रहे थे साथ ही बहुत खुश हो रहे थे। ख़ुद को बिहारी कहते हुए किसी को पंगा ना लेने की चेतावनी भी दे रहे थे। 

सोचिए पहाड़ों के जंगलों की आग घरों के आंगन तक पहुंचने लगी थी….राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसे लेकर जरुरी दिशा निर्देश जारी भी कर दिए थे, इतना ही नहीं आग लगाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई का ऐलान भी कर दिया था।

और लीजिए 24 घंटे के अंदर दो नहीं बल्कि इस मामले में आरोपी पाए गए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। धामी ने अपने इस एक्शन से साबित कर दिया कि वो जो कहते हैं वो करते भी हैं। इतना ही नहीं धामी के राज में उत्तराखंड की तरफ़ कोई आँख उठा कर देख ले..ये मुमकिन नहीं….आपको बता दें आरोपियों के नाम बृजेश कुमार, सलमान और सुखलाल हैं। इन्होंने ये वीडियो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर क्यों पोस्ट किया ये तो यही जाने लेकिन वीडियो को आधार बनाकर इनके ख़िलाफ़ एक्शन की मांग हो रही थी। बीजेपी नेता मनी कश्यप ने भी धामी सरकार से एक्शन लेने की बात कही थी।

बहरहाल, एक्शन तो हो गया और इसे लेकर बक़ायदा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी भी दी गई है जिसकी कॉपी आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं। फ़िलहाल 24 घंटे में लिए गए इस एक्शन को आप किस तरह से देखते हैं और जानबूझकर जो लोग उत्तराखंड को जलाने का काम कर रहे हैं, ऐसे षड्यंत्रकारियों के लिए आपकी नज़र में क्या सज़ा होनी चाहिए कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।  
Advertisement
Advertisement