आपदा से जूझ रहे Uttarakhand को बचाकर ही दम लेंगे CM Dhami
उत्तराखंड में भारी बारिश से बिगड़े हालात ! CM Pushkar Singh Dhami ने संभाल लिया मोर्चा
Uttarakhan : Uttarakhan में इस वक़्त हालात खराब हैं। लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई जगह प्रभावित हैं। स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…ख़ासकर अगर बात करें केदार घाटी की तो यहां पर बाहर से आए श्रद्धालुओं को सकुशल उनके गंतव्य पर पहुंचाया जाए। इसी कड़ी में उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रदेश में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर बारीकी से नज़र रख रही है, लगातार मॉनिटरिंग को लेकर भी सरकार के आदेश पर अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है।
लगातार हो रही बारिश की वजह से चीरबासा हेलीपैड हैली सेवाओं के लिए तैयार कर लिया गया है। इसका सबसे बड़ा फ़ायदा ये होगा कि रेस्क्यू कामों को सुगमता से करने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि केदारघाटी में जरुरत से ज़्यादा बारिश होने की वजह से कई मार्ग बंद हो गए थे, इस कारण आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई थी। ऐसे में फंसे हुए लोगों का रेस्कयू करने में काफ़ी दिक़्क़तें आ रही थीं। उन रास्तों को खोले जाने के लिए विभिन्न रेस्क्यू टीमें लगातार अभियान चला रही थी जिनमें अब सफलता मिलती नज़र आ रही है।
ज़्यादा बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग के मुख्य स्थान चीरबासा हैलीपैड़ हैली सेवा पूरी तरह से बाधित हो गया था। कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाधित हुए चीरबासा को हैली हेतु सुचारू कर दिया गया है जो रेस्क्यू टीमों के लिए बड़ी राहत है। शनिवार दोपहर तक चीरबासा हैलीपैड़ से लगभग 8 से 10 बार हैली सेवा के माध्यम से रेस्क्यू कार्यों को अंजाम दिया जा चुका है। अब हैली सेवाओं के माध्यम से चीरबासा से रेस्क्यू कार्यों को और भी आसानी व सुगमता से किया जा सकेगा। ये तस्वीरें बताने के लिए काफ़ी हैं कि किस तरह से सरकार के कहने पर टीमें एक्टिवली काम कर रही हैं।
इस बात की जानकारी पुष्कर सिंह धामी ने अपने X अकाउंट पर देते हुए लिखा- प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं। आज रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की मदद से केदारनाथ धाम में फंसे हुए लगभग 500 यात्रियों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है। पिछले 4 दिनों में 9 हजार से अधिक श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का रेस्क्यू किया गया है। इस मुश्किल की घड़ी में धामी सरकार का संदेश साफ़ है कि वो आम जनता के साथ है और उनको मुश्किल वक़्त में अकेला नहीं छोड़ेगी।