Advertisement

PM Modi के नाम से CM Dhami का Kedarnath धाम में पहली पूजा, भक्तों को खास संदेश !

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचकर सबसे पहले पूजा-अर्चना की। भक्तों को एक विशेष संदेश भी दिया। सीएम धामी ने संदेश में क्या-क्या कहा, इस रिपोर्ट में देखिए।
PM Modi के नाम से CM Dhami का Kedarnath धाम में पहली पूजा, भक्तों को खास संदेश !
केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। और इसी के साथ भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। आस्था और प्राकृतिक सुंदरता का शानदार नजारा दोनों अपने चरम पर है। इसी बीच सीएम धामी ने चार धाम यात्रा पर जाने वाले भक्तों से खास अपील की है। 

उत्तराखंड की सरकार जानती है कि हर साल की तरह इस बार भी चार धाम यात्रा पर भक्तों की संख्या बढ़ने वाली है। और ये भी हो सकता है कि भक्तों के पहुंचने का पिछला सारा रिकॉर्ड टूट जाए। इसीलिए खुद उत्तराखंड के सीएम ने भक्तों से विशेष अपील की है। लेकिन उस अपील से पहले यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों का स्वागत किया।

सीएम धामी को सबसे ज्यादा चिंता है, साफ-सफाई को लेकर। प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर। इसीलिए उन्होंने भक्तों से अनुरोध किया कि स्वच्छता का ख्याल सबसे जरूरी है। 

ये सच है कि केंद्र की सरकार हो या उत्तराखंड की सरकार, स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चला रही है। और इस दौरान चार धाम की यात्रा है तो भक्तों से भी यही अपील की गई है कि स्वच्छता बनाए रखें। और इससे बड़ी कोई भक्ति नहीं है। 

खुद सीएम केदारधाम पहुंचे और भक्तों से इसे लेकर खास अपील की है। इस दौरान सीएम धामी की खुशी देखते ही बन रही थी, बाबा केदार की भक्ति में रमे हुए दिखाई दिए। खबर है कि कपाट खुलने के बाद सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नाम से की गई।

भक्तों के पहुंचने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि "इस बार चार धाम यात्रा में पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड टूट जाएगें। सालों साल से ऐसा माना जाता है कि चार धाम की यात्रा राज्य के लिए उत्सव के समान है। और इस साल अब तक 20 लाख से ज्यादा यात्रियों ने चार धाम यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है"। 

इधर यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान है तो दूसरी तरफ सरकार की तैयारियां बढ़ती जा रही है। इस बार सरकार ने मोबाइल नेटवर्क को लेकर भी प्लान किया है। 

ऐसे दर्जनों तैयारियां हैं, जिसे सरकार अपनी तरफ से अंजाम दे रही है। ताकि चार धाम या फिर केदारनाथ-बद्रीनाथ आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। 

इसके ठीक बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चार धाम यात्रा के शुभारंभ की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि बाबा केदारनाथ धाम समेत चारों धामों की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा है, जिससे उनकी आस्था और भक्ति को नई स्फूर्ति मिलती है। इस यात्रा पर निकले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। जय बाबा भोलेनाथ!


प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद सीएम धामी ने लिखा कि "प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण अभी भी गतिमान है। जिसके बाद दिव्य और भव्य केदार के दर्शन करने रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु देवभूमि आ रहे हैं "। इसके साथ ही सीएम धामी ने उत्तराखण्ड के प्रति प्रधानमंत्री के विशेष लगाव को लेकर आभार भी व्यक्त किया।
Advertisement

Related articles

Advertisement