Advertisement

CM Dhami का आदेश, ज़मीन ख़रीदने वालों को मानना होगा ये नियम

Uttrakhand में जमीन खरीदने वालों के लिए आ गया नया नियम, CM Dhami का निर्देश ।

Author
23 Jun 2024
( Updated: 09 Dec 2025
03:09 PM )
CM Dhami का आदेश, ज़मीन ख़रीदने वालों को मानना होगा ये नियम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( Pushkar Singh Dhami) अपने कड़क फ़ैसलों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। देवभूमि पर किसी भी तरह के अपराध को रोकने के लिए कदम उठाने हो या फिर चारधाम के लिए आ रहे लाखों यात्रियों को सहुलियत पहुंचाना हो। या फिर पहाड़ों पर ज़मीन ख़रीदने आ रहे लोगों के लिए मानक तैयार करना हो। जी हां, उत्तराखंड में भू कानून को लेकर लगातार उठ रही मांगों के बीच अब प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है। पुष्कर सिंह धामी के नए आदेश के मुताबिक अब अगर किसी को उत्तराखंड में ज़मीन ख़रीदनी है तो फिर उसे अपना आपराधिक इतिहास भी बताना होगा, साथ ही ज़मीन ख़रीदने का मक़सद भी बताना होगा।


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कर दिया बड़ा ऐलान 

सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था का सख़्ती से पालन करवाया जाए, बाहरी लोगों की पहले सघनता से जांच हो और उसके बाद ही उन्हें अगला कदम उठाने दिया जाए। सीएम धामी का साफ निर्देश है कि क़ानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ करता हुआ पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि वनाग्नि और बिजली की समस्याओं को भी दूर किया जाए। अगर इस तरह की समस्याएं दिखाई देती हैं तो फिर जो भी जरुरी कदम हों वो भी उठाए जाएं।

आप जानते ही हैं कि देवभूमि उत्तराखंड में कुछ लोग बाहर से आकर ज़मीन ख़रीदते हैं, इसके ख़िलाफ़ उत्तराखंड की जनता के बीच नाराज़गी है और वो लगातार भू क़ानून लाने की मांग कर रहे हैं। सरकार इस पर क्या एक्शन लेगी ये तो फ़िलहाल देखने वाली बात होगी लेकिन उससे पहले सरकार ने इस दिशा में ये कदम ज़रूर उठा लिया है कि बाहरी लोगों की सघनता से जाचं होने के बाद ही उन्हें ज़मीन दी जाए। इसके अलावा बाहर से आए लोगों को ज़मीन ख़रीदने का कारण बताना होगा, अपना पूरा ब्यौरा देना होगा कि कही आपके नाम पर कोई आपराधिक मुक़दमा दर्ज तो नहीं है।

सिर्फ़ यही नहीं पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को हर मोर्चे पर अव्वल दर्जे पर ले जाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इसका अंदाज़ा आप इसी से लगाइये कि अभी कुछ वक़्त पहले बाहरी दो बदमाशों का हरिद्वार और देहरादून पुलिस ने मिलकर एनकाउंटर कर उन दोनों समेत सात को गिरफ्तार कर लिया था। ये दोनों गोलीकांड के आरोपी थे। सीएम धामी का मक़सद साफ़ है कि बाहर से आकर देवभूमि को जो भी बदनाम करेगा या फिर यहाँ उत्पात मचाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें