मियां मुस्लिमों पर बोले सीएम हिमंता, असम पर कब्जा नहीं करने दूंगा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक मियां मुसलमानों को लेकर बयान दिया है, हिमंता ने कह 'मियां मुसलमानों’ को असम पर कब्जा नहीं करने देंगे, दरअसल बॉर्डर होने की वजह से असम में पड़ोसी देशों से मुस्लिम आ रहे हैं, बाहर से आने आए मुसलमान मियां मुस्लिम है।