CM Mohan के खिलाफ बंद चूल्हे पर चाय बनाने का लगा आरोप, एक वीडियो ने सच्चाई बयां कर दी !
CM Mohan Yadav के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा था एजेंडा, बंद गैस पर चाय बनाने के लगाए जा रहे थे आरोप लेकिन एक वीडियो ने एजेंडाधारियों की पोल खोल कर रख दी !
मीडिया हो या फिर सोशल मीडिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत में इस कदर दो धड़े में बंट गया है कि। कि ऐसा लगता है कि सही और गलत का फर्क ही भूल गया है। इसीलिये किसी भी कीमत पर बीजेपी को बदनाम करने का सिर्फ और सिर्फ एजेंडा चलाते रहते हैं।अगर ऐसा नहीं होता तो। भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में मुंहबोली बहन की दुकान पर चाय बनाने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को बदनाम नहीं किया जाता।
चित्रकूट दौरे पर गये सीएम मोहन यादव ने सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर खुद चाय बनाई तो। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगी। और ये वीडियो देख कर कुछ लोग जहां सीएम मोहन की सादगी की तारीफ करने लगे। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे। जिनका एजेंडा ही शायद बीजेपी विरोध रहा हो।इसीलिये उन्होंने सीएम मोहन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। और ये अफवाह उड़ाने लगे की बंद चूल्हे पर सीएम मोहन चाय बना रहे हैं।
अखिलेश यादव नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा " यह मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव हैं जो बिना गैस के चाय बना लेते हैं, एक अद्भुत करिश्मा है, वही जो हमारे विश्व गुरु ने नाले की गैस से जो चाय बेचा करते थे, वैसे ही आज बिना गैस की मोहन यादव जी ने चाय बना दी है"
मोहम्मद नसीबुल नाम के एक एक्स यूजर ने तो लिखा "अरे मोहन यादव जी आप चाय वाले के नेता है गैस तो जला लेते मोदी जी से कुछ सीखो, तुमसे ना हो पाएगा"
रवि वर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा " एक मामा रहे एक मोहन हैं, नाटक, नौटंकी और आडंबर से बड़ा प्रेम है, पर चाय बनाने के लिए गैस तो चालू कर लेते श्रीमान जी, प्रदेश में विकास की चाय भी ऐसे ही बिना गैस जलाए बनाई जा रही है"
विवेक नाम के एक एक्स यूजर ने सीएम मोहन की वीडियो पर लिखा " आप इस वीडियो से मध्यप्रदेश की हालत का अंदाजा लगा लीजिए, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिना गैस चूल्हा जलाये चाय बना डाली और चाटुकारिता में वह चाय लोगों ने पी भी ली"
सीएम मोहन ने चाय बनाई तो सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कुछ इसी तरह से एजेंडा चलाया जाने लगा। और कहा जाने लगा कि गैस जलाए बिना ही सीएम मोहन ने कैसे चाय बना ली। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक और वीडियो में साफतौर पर देख सकते हैं कि चाय की दुकान चलाने वाली महिला से सीएम मोहन पहले पूछते हैं कि मैं बनाऊं क्या चाय। जिस पर महिला के हां बोलते ही सीएम मोहन तुरंत बैरेकेडिंग फांद कर चाय की दुकान पर पहुंच गये। और सबसे पहले यही पूछा कि गैस जला दी। जिस पर महिला ने जवाब दिया हां साहब।
NMF News के कैमरे पर कैद सीएम मोहन यादव की एक और तस्वीर देखिये। और सबूत देखिये कि। चूल्हा भी जल रहा है। गर्म गर्म चाय से भाप भी निकल रही है।
अगर गैस बंद होती चाय से भाप निकलती ?। बिल्कुल नहीं। लेकिन ये बात शायद एजेंडा चलाने वालों को नहीं समझ में आएगी। क्योंकि उनका तो काम ही एक है कि कभी बीजेपी के नाम पर मोदी को बदनाम करने की। तो कभी मोदी के नाम पर बीजेपी को बदनाम करने की। सीएम मोहन यादव के खिलाफ फेक नैरेटिव भी इसी तरह के लोग चला रहे हैं।