Advertisement

CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत की होगी एंट्री, जेडीयू दफ़्तर के बाहर लगे पोस्टर 'बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार'

निशांत कुमार ने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया के सामने जानकारी देते हुए बिहारवासियों से वोट देने की अपील की थी। निशांत कुमार का यह बयान राजद के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जवाब के रूप में माना जा रहा था।
CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत की होगी एंट्री, जेडीयू दफ़्तर के बाहर लगे पोस्टर 'बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार'
बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हर दल अपने-अपने तरीके से रणनीति बनाकर अपने पार्टी की जमीन को मजबूत करने के लिए तमाम क़वायद करते दिखाई दे रहा है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा सूबे में तेजी से चल रही है। हाल ही में निशांत कुमार ने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया के सामने जानकारी देते हुए बिहारवासियों से वोट देने की अपील की थी। निशांत कुमार का यह बयान राजद के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जवाब के रूप में माना जा रहा था। इसके बाद बिहार आरजेडी मुख्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के नाम के कई पोस्ट दिखाई दे रहे है।


क्या निशांत की होगी राजनीति में एंट्री 

दरअसल निशांत कुमार अभी तक सक्रिय राजनीति में नहीं आए है। नीतीश कुमार पिछले 19 सालों से लगातार बिहार की सत्ता संभाल रहे है। ऐसे में एक बार फिर जब विधानसभा चुनाव बिहार में नजदीक आ रहा है, इस बीच जिस तरीके से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार पर दिए गए बयान के बाद निशांत कुमार ने मुखरता से अपनी बात रखी है और पलटवार करते हुए कहा कि "उनके पिता (नीतीश कुमार) एकदम स्वस्थ्य है। उन्होंने पिछले 19 सालों से जनता की सेवा की है। जनता से अपील है कि पिता जी का चुनाव में समर्थन करें।" इसको देखकर यह माना जा रहा है कि इस चुनाव में निशांत कुमार की सक्रिय राजनीति में एंट्री लगभग तय है। शायद यही वजह है कि नीतीश कुमार के समर्थक निशांत कुमार की तमाम पोस्ट पार्टी मुख्यालय के बाहर लगा रहे है। इन पोस्टरों में 'बिहार करे पुकार... आइए निशांत कुमार....'  इस पोस्ट के जरिए जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में कदम रखने के लिए आग्रह किया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि निशांत कुमार सक्षम है वह नीतीश कुमार की विरासत को संभाल सकते है। 


तेजस्वी यादव का पलटवार 

वहीं निशांत कुमार के बयान सामने आने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी अपने प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा "मेरे पिताजी नीतीश कुमार से ज्यादा स्वस्थ हैं। लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय किया, केंद्र से बिहार के लिए 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपए का पैकेज दिलवाया। इस तरह लालू यादव ने बिहार के लिए जो किया वह किसी भी नेता ने नहीं किया।"तेजस्वी यादव ने आगे यह भी कहा कि "निशांत मेरे भाई हैं और उन्हें अब संभल जाना चाहिए लेकिन निशांत कुमार को यह सोचना होगा कि सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, प्रधानमंत्री मोदी जैसे लोग नीतीश कुमार के साथ आज भले ही खड़े हो लेकिन यही लोग पहले कहते थे कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।"


गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अक्टूबर -नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने की पूरी संभावना है। इसी के चलते बिहार में राजद और जदयू के बीच जमकर राजनीतिक बहस और पोस्टवार छिड़ा हुआ है।
Advertisement

Related articles

Advertisement