उत्तराखंड में थूक जिहाद के ख़िलाफ़ सीएम पुष्कर धामी का बड़ा एक्शन, अपराधियों पर होगी सख़्त कार्रवाई
यूपी के बाद उत्तराखंड में थूक जिहाद पर लगाम लगाने के लिए सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेने के विर्देश दिए हैं। साथ ही DGP ने सभी ज़िलों को कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।
यूपी से लेकर Uttarakhand तक थूक जिहाद करने वालों के ख़िलाफ़ ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है। जहां एक और यूपी में अध्यादेश आ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी थूक जिहाद फैलाने वालों की कमर तोड़ने वाला फ़ैसला सुना दिया है। सीएम धामी का कहना है कि जो भी थूक जिहाद फैलाएगा। उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बकायदा उन्होंने ट्वीट कर थूक जिहाद वाले कट्टरपंथियों को सख़्त संदेश दिया है। और लिखा की "किसी भी पेय अथवा खाद्य पदार्थ में थूकने जैसे दुष्कृत्य करने वालों के लिए देवभूमि उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है, प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य व जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये निर्देश दिए हैं कि यदि कोई इस तरह का कुकृत्य करते हुए पाया जाएगा तो उसके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी "।
जो भी अब घिनौने काम करते देवभूमि में पाया जाएगा। वो ख़ुद ही अपनी शामत बुलाएगा। क्योंकि सीएम धामी ऐसे मामलों को लेकर बेहद ग़ुस्से में हैं। क्योंकि बीते दिनों से यूपी के साथ साथ उत्तराखंड से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई थी। जिन्होंने सबको झकझोंर कर रख दिया। कहीं खाने में थूक मिलाया जा रहा है। तो कहीं पर जूस में पेशाब पिलाया जा रहा है। इन घटनाओं के सामने आने के बाद धामी एक्शन मोड़ में आए। तुरंत अध्यादेश लाने की बात कह डाली है। वहीं यूपी के बाद उत्तराखंड में थूक जिहाद के ख़िलाफ़ एक्शन पर सीएम धामी के फ़ैसले की पत्रकार अजीत भारती ने भी जमकर तारीफ़ की है। अजीत भारती ने योगी और धामी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा "पहले @myogiadityanath, और थोड़ी ही देर बाद @pushkardhami ने, मुसलमानों के थूक-मूत्र-मल आदि के साथ सामान बेचने के वीडियो एवम् आरोपों की सच्चाई को समझते हुए, ये पोस्ट लिखे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सुनिश्चित किया है कि महाकुंभ 2024 में विधर्मियों को स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं होगी। ये सारे निर्णय अत्यंत ही आवश्यक और धार्मिक महत्व वाले हैं। दोनों ही मुख्यमंत्रियों को, @BJP4India को एवम् अखाड़ा परिषद को आभार "।
अजीत भारती ने दोनों ही मुख्यमंत्री के एक्शन मोड़ पर आभार जताया है। बता दें की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर के अधिकारियों को इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों का माने तो उन्होंने ज़रूरत पड़ने पर इसके लिए राज्य के मौजूद क़ानून में कड़े प्रावधान जोड़ने के लिए परीक्षण करने को भी निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक पुलिस महानिदेशक ने सभी ज़िलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए है। यानी की मुस्तैदी के साथ उत्तराखंड में लैंड जिहाद हो या लव जिहाद। या फिर अब थूक जिहाद सबको रोका जा रहा है। ऐसी हिमाक़त करने वालों को सलाख़ों के पीछे ठोका जाएगा। क्योंकि पुष्कर सिंह धामी जो बोलते हैं करते ज़रूर है। और जो करते हैं। उससे अपराधी हो। या फिर कोई जिहादी सब काँप उठते हैं। यही वजह है कि लोग सीएम पुष्कर सिंह धामी के थूक जिहाद के ख़िलाफ़ उठाए गए सख़्त कदम की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।