केजरीवाल की AAP की CM Pushkar Singh Dhami ने खोली पोल! Atishi-Saurabh-Sunita देखते रह गए!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के कई शीर्ष नेता जेल की सलाख़ों के पीछे बंद हैं। कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली का सियासी पारा हाई है, दूसरे राज्यों में भी इसकी चर्चा है और इसका सीधा सीधा असर चुनावों पर भी दिखाई दे रहा है। भले ही स्टार प्रचारक के तौर पर उतरकर सुनीता केजरीवाल हुंकार भर रही हों लेकिन दिक़्क़त पता है क्या है? लोग उन्हें सुनने नहीं आ रहे हैं, लोग उनकी बात को नौटंकी बता रहे हैं, जनता उनपर भरोसा करने को तैयार नहीं है |
सोचिए केजरीवाल की विरोधी हुई इसी जनता के बीच जब उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी पहुंचे तो क्या नजारा रहा होगा। वैसे तो देश के कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है लेकिन कुछ एक मुख्यमंत्री ऐसे हैं जिन्हें बीजेपी का फायरब्रांड सीएम कहा जाता है। क्योंकि इन मुख्यमंत्रियों ने किसी की राह पर चलने के बजाए अपने तरीक़े से प्रदेश को संभाला और बहुत बेहतर संभाला। इनमें फिर चाहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हो या फिर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हो।
पुष्कर सिंह धामी का भौकाल तो ना सिर्फ़ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में इस वक़्त टाइट है। जब हाल ही में उनका दिल्ली आना हुआ तो जमकर केजरीवाल को उनकी पार्टी को आड़े हाथों लिया। केजरीवाल की पार्टी को कांग्रेस से भी बड़ी भ्रष्टाचारी बताया, दिलचस्प बात ये रही कि दिल्ली की जनता ने भी उनका साथ दिया और उनकी बात पर सहमति जताई।
दरअसल हाल ही में सीएम पुष्कर सिंह धामी दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के पक्ष में प्रचार करने और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के लिए आए थे। इसी दौरान वो दिल्ली के सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी पर तंज कसते दिखे। सीएम साहब ने कहा कि AAP ने भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस दौरान धामी ने कई और मुद्दों पर भी खुलकर बात की जिसे सुनकर दिल्ली की जनता उनकी हाँ में हाँ मिलाती नज़र आई और केजरीवाल को सबक़ सिखाने का इशारा देती नज़र आई। बहरहाल, अब आप सीएम के इस धाकड़ अंदाज को लेकर और केजरीवाल के गढ़ में घुसकर उन्हीं की सच्चाई खोलने वाले अंदाज को लेकर क्या कहेंगे, कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।