Advertisement

ChaarDham Yatra का जायजा लेने जनता के बीच पहुंच गए CM Pushkar Singh Dhami!

चारधाम यात्रा में कहीं कोई अव्यवस्था तो नहीं आ रही ? यही पता लगाने के लिए ख़ुद सीएम पुष्कर सिंह धामी जनता के बीच पहुंच गए। बस फिर क्या, सीएम को देखते ही उनके साथ सेल्फ़ी खिंचाने की होड़ सी मच गई।
ChaarDham Yatra का जायजा लेने जनता के बीच पहुंच गए CM Pushkar Singh Dhami!

इस वक़्त चारधाम यात्रा की चर्चा हर तरफ़ हो रही है। देशभर से श्रद्घालु बाबा के दर्शन करने के लिए निकल पड़े हैं। यही वजह है हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम पहुंच रहे हैं। ज़ाहिर है इतनी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ आएगी तो प्रशासन के साथ साथ सरकार को भी मुस्तैदी से काम करना होगा। दिलचस्प बात ये है कि मुस्तैदी से काम किया भी जा रहा है। इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि ख़ुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ज़मीन पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। यकीन नहीं होता तो तस्वीरें देखिए, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही videos देखिए |


सीएम धामी ख़ुद लोगों के बीच खड़े होकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए नज़र रहे हैं | कहीं देखा है आपने ऐसा मुख्यमंत्री? धामी की यही खूबी उन्हें हर किसी नेता से अलग बनाती है। सोचिए अगर किसी धाम में एक एक दिन में लाखों लोग रहे हैं तो उसे मैनेज करना आसान तो नहीं होगा | इसीलिए कहीं कोई कमी ना रह जाए, श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक़्क़त ना हो, इसका ध्यान ख़ुद पुष्कर सिंह धामी रख रहे हैं।

 

इसी कड़ी में सीएम धामी चारधाम यात्रा का जायजा लेने के लिए बड़कोट पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर बड़कोट में बने पंजीकरण जांच केंद्र पर पंहुचकर यात्रियों की समस्याएं सुनी और जल्द ही उसका निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया। जैसे ही सीएम धामी को जनता ने देखा वैसे ही उनके साथ सेल्फ़ी खिंचवाने की होड़ सी मच गई थी | 


अब देखिए सीएम तो अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को कोई दिक़्क़त ना हो लेकिन ये बात आम जनता को भी समझनी होगी | पहले पूरी जानकारी लीजिए उसके बाद ही आप चारधाम की यात्रा के लिए निकलिए | क्योंकि ये सबसे peak सीज़न है, आम दिनों से ज़्यादा भीड़ होती है और इसीलिए कई बार अव्यवस्थाओं का सामना कर पड़ सकता है |

Advertisement

Related articles

Advertisement