Advertisement

CM Rekha ने बोली ऐसी बात, मोदी विरोधी Prashan Bhushan भी हो गये मुरीद !

देश में जहां जहां बीजेपी सरकार है, प्रशांत भूषण उन सरकारों पर भी हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं लेकिन इस बार दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसने प्रशांत भूषण का भी दिल जीत लिया और उन्होंने खुद तारीफ में उन्हें सलाम ठोका है !
CM Rekha ने बोली ऐसी बात, मोदी विरोधी Prashan Bhushan भी हो गये मुरीद !
आम आदमी पार्टी की नींव रखने में बड़ी भूमिका निभाने वाले देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के धाकड़ वकील प्रशांत भूषण के बारे में भला कौन नहीं जानता। एक जाने माने वकील होने के साथ साथ प्रशांत भूषण मोदी सरकार के सबसे बड़े विरोधी भी माने जाते हैं।और ये विरोध सिर्फ मोदी सरकार तक ही सीमित नहीं है। देश में जहां जहां बीजेपी सरकार है।प्रशांत भूषण उन सरकारों पर भी हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।लेकिन इस बार दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कुछ ऐसा बोल दिया। जिसने प्रशांत भूषण का भी दिल जीत लिया। और उन्होंने खुद तारीफ में उन्हें सलाम ठोका है...

दरअसल 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी बीजेपी ने पार्टी की तेज तर्रार महिला नेता रेखा गुप्ता को सीएम बनाया और सत्ता संभालते ही सीएम रेखा भी ताबड़तोड़ फैसले लेने लगीं। कहीं यमुना में सफाई करवाती हुई नजर आईं।तो कहीं अचानक स्कूल अस्पतालों में रेड मारती हुईं नजर आईं। जिसकी लोगों ने खूब तारीफ भी की। लेकिन जैसे ही रमजान का महीना शुरू हुआ। सीएम रेखा गुप्ता इफ्तार पार्टी में चली गईं।और इसी इफ्तार पार्टी के बाद उन्होंने एक बयान दे दिया। रमजान में राम और दिवाली में अली। सौहार्द की गली दिल्ली चली।


रमजान के महीने में सीएम रेखा गुप्ता ने जिस तरह से सामाजिक सौहार्द की बात की। उसने मोदी विरोधी वकील प्रशांत भूषण का भी दिल जीत लिया। और खुद उन्होंने सीएम रेखा का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा। Salute to Delhi CM for her beautiful secular thoughts। दिल्ली की मुख्यमंत्री को उनके सुंदर धर्मनिरपेक्ष विचारों के लिए सलाम। प्रशांत भूषण की प्रतिक्रिया से आप समझ सकते हैं कि सीएम रेखा के सेकुलर विचार उन्हें इतना पसंद आए कि खुद अपने सोशल मीडिया पर उनके बयान को शेयर किया। तो वहीं दूसरी तरफ अपने इसी बयान की वजह से सीएम रेखा बीजेपी समर्थकों के निशाने पर आ गई हैं।वीडियो देखकर हंसना मना है लेकिन कोई रेखा गुप्ता को समझो 27 साल बाद दिल्ली की कुर्सी मिली है, इसी मुस्लिम तुष्टिकरण में कांग्रेस बर्बाद हुई इसी मुस्लिम पुष्टिकरण में कहीं भाजपा भी बर्बाद ना हो जाए।

विश्व हिंदू परिषद के नेता सुभाष चंद्र ने लिखा। यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी हैं, इन्हें रमजान में राम दिख रहे हैं, दिवाली में अली दिख रहे हैं, रेखा गुप्ता जी आप से यह उम्मीद नहीं थी क्या जरूरत थी जाने की।

सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं से समझ सकते हैं कि एक तरफ जहां प्रशांत भूषण जैसे मोदी विरोधियों को सीएम रेखा गुप्ता का रमजान और दिवाली वाला बयान पसंद आ रहा है तो वहीं ज्यादातर बीजेपी समर्थक उनका विरोध कर रहे हैं।

आपको बता दें दिल्ली हज कमेटी की चेयर पर्सन और बीजेपी नेता कौसर जहां ने 16 मार्च को राजधानी दिल्ली में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें सीएम रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा समेत कई सियासी हस्तियां शामिल हुई थीं। तो वहीं मोदी सरका में अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू भी इस इफ्तार पार्टी का हिस्सा बने थे। इसी इफ्तार पार्टी के दौरान सीएम गुप्ता ने बयान दे दिया। रमजान में राम और दिवाली में अली, सौहार्द की गली दिल्ली चली जिसकी खूब चर्चा हो रही है। 
Advertisement
Advertisement