अपनी ही पुलिस पर सख़्त हुए CM Yogi, अचानक 16 बड़े अधिकारियों को हो गया तबादला
लोकसभा चुनावों के बाद यूपी में बड़ा बदलाव हुआ है। 16 बड़े अधिकारियों का ट्रांसफ़र हुआ है। इस रिपोर्ट में देखिए किस किस अधिकारी का ट्रांसफ़र किया गया है ?
Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर फ़ुल एक्शन मोड़ में नज़र आ रही है। लोकसभा चुनाव ख़त्म होते ही अगले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी जी जान से जुट गई है और इसी कड़ी में छोटे से लेकर बड़े बड़े नेता ज़मीनी स्तर पर मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में Yogi Adityanath की सरकार एक बार फिर क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर 100 फ़ीसदी काम करते हुए ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के साथ काम कर रही है। ऐसे में ना सिर्फ़ योगी लगातार बैठकें कर रहे हैं बल्कि इन बैठकों का असर होता हुआ भी नज़र आ रहा है।
योगी के आदेश पर यूपी पुलिस के बड़े बड़े अधिकारी दिन-रात एक कर काम कर रहे हैं। हालांकि भी जरुरत को महसूस करते हुए यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है और लगभग 16 सीनीयर IPS अधिकारिओं के तबादले कर दिए हैं। इस ट्रांसफ़र लिस्ट में लखनऊ और प्रयागराज पुलिस कमिश्नर का नाम शामिल है।इसके साथ साथ दो और ज़िलों को पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है। DCP नोएडा की बात करें तो यहां भी बदलाव हुआ है। क़ानून व्यवस्था को देखते हुए कई अहम पदों पर अधिकारियों का ट्रांसफ़र हुआ है। चलिए आपको बताते हैं किस अधिकारी का ट्रांसफ़र हुआ है ?
किस अधिकारी का ट्रांसफर हुआ है ?
अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस कमिश्नर लखनऊ बनाया गया है।
तरुण गाबा को प्रयागराज पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है।
प्रेमचंद मीणा को ADG पुलिस आवास निगम पद पर तैनात किया गया है।
एसबी शिरडकर को लखनऊ ज़ोन एडीजी के पद पर तैनात किया गया है।
यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा के पद पर तैनात किया गया है।
विनोद कुमार सिंह को ADG साइबर क्राइम बनाया गया है।
प्रकाश डी को एडीजी रेलवे के पद पर लगाया गया है।
जय नारायण सिंह ADG PTC सीतापुर
एलवी एंटनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी का कार्यभार दिया गया है।
रघुवीर लाल को ADG सेक्योरिटी और एडीजी यूपी एफएसएफ का प्रभार सौंपा गया है।
के सत्यनारायण को एडीजी ट्रैफ़िक
बीडी पालसन को एडीजी ट्रेनिंग
रमित शर्मा एडीजी बरेली
प्रशांत कुमार को आईजी लखनऊ रेंज की ज़िम्मेदारी दी गई है।
विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर
राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज की ज़िम्मेदारी दी गई है।