Advertisement

'बंगाल में हिंदुओं को घरों से खींचकर की गई हत्या... ', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विपक्ष पर जमकर बरसे CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंगाल में हुई हिंसा के दौरान तीन हिन्दुओं की निर्मम हत्या का जिक्र कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया.
'बंगाल में हिंदुओं को घरों से खींचकर की गई हत्या... ', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विपक्ष पर जमकर बरसे CM योगी
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ कोई हिंसा में तीन लोगों की मौत के बाद देशभर में सियासत गर्माते हुए दिखाई दे रही है. देशभर के तमाम नेता मुर्शिदाबाद के मामले पर अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंसा के दौरान तीन हिन्दुओं की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. 


मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के दौरान शनिवार को भीड़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी. इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है. सीएम योगी ने कहा "मुर्शिदाबाद में तीन हिन्दुओं की निर्मम हत्या कर दी गई. यह सब कौन हैं... यह सब वही दलित, वंचित हैं, जिन्हें इस जमीन का लाभ मिलने वाला है. यह जमीन राजस्व के रिकॉर्ड में फिर से आएगी तो एक गरीब भी हाईराइज बिल्डिंग का लाभ उठा पाएगा, उसको भी अच्छा फ्लैट मिलेगा." सीएम योगी ने विपक्षी दलों को लेकर कहा "इन्हें इस बात का डर है कि अगर गरीब हाईराइज बिल्डिंग में रहने लगेंगे तो इनका वोट बैंक पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा. गुमराह करने की इनकी राजनीति हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी. इसलिए ये लोग हिंसा का रास्ता अपना रहे हैं और हिंसा भड़का रहे हैं." मुख्यमंत्री योगी ने आगे नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र कर कहा "आपने देखा होगा कि नागरिकता संशोधन कानून पास करने में जिसका लाभ सबसे अधिक पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में रहने वाले जो वंचित हिंदू थे, दलित हिंदू थे उनको भारत की नागरिकता देने का काम मोदी सरकार ने किया. इस फैसले पर इन लोगों ने पूरे देश के अंदर आंदोलन शुरू कर दिया. उस समय भी विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ आगजनी पत्थर बाजी जैसी घटनाएं हुईं. लेकिन मोदी सरकार ने भी दृढ़ता के साथ उसका सामना किया और आज उन लोगों को नागरिकता देने का कार्यक्रम शुरू किया."


विपक्ष में क्यों मची खलबली 

सीएम योगी ने कहा "वक्फ कानून का विरोध करने वाले वही दल हैं जो धरातल पर दलित और वंचितों का अधिकार छीनने के अधिकारी होते हैं. लगातार अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि जमीन पर कब्जा करने वालों को इस बात का पूरा आभास है कि अब यह जमीन राजस्व में आएंगी तो इस जमीनों पर गरीबों के लिए अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, शिक्षा के अच्छे केंद्र बनेंगे. इसलिए विपक्षी पार्टी और पश्चिम बंगाल में खास तौर से सत्ताधारी टीएमसी इस कानून को लेकर लोगों को भड़का रही है. लेकिन सरकार भी इनका अच्छे से इलाज करेगी और केंद्र के जो कानून है उसे सभी राज्यों को स्वीकार करना पड़ेगा.


बताते चले कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जुम्मे की नमाज के बाद वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. इस प्रदर्शन ने धीरे-धीरे हिंसा का रूप लिया। जिसमें आगजनी, रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के साथ रेल यातायात बाधित, नेशनल हाईवे पर जाम और पत्थरबाजी जैसी घटनाएं सामने हुई. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाया गया हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि कई लोग घायल है. वही उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मुर्शिदाबाद समेत आसपास के जिलों में शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए भारी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है.
Advertisement

Related articles

Advertisement