CM Yogi ने बुलाई मंत्रियों की बैठक, लिया बड़ा फ़ैसला, देखते रह गए Modi
दिल्ली से लौटते ही सीएम योगी ने ताबड़तोड़ कई फ़ैसले ले डाले हैं। ख़बर है कि सीएम अब फ़ुल एक्शन मोड़ में हैं।
Modi : ‘इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पे ऐ बेख़बर । शहर में तेरी जीत से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हैं’ कुछ ऐसा ही हुआ है NDA के साथ ।सोचिए अकेले अपने दम पर लड़कर बीजेपी 240 सीटें ले आई है और गठबंधन वाला INDIA 233 सीटें ला पाया है लेकिन हर तरफ चर्चा INDIA गठबंधन की है। हैरानी की बात तो ये है कि जीतने वाली बीजेपी या NDA को लेकर भी लोग कह रहे हैं कि ये तो हार गए हैं। ये मायूसी, ये निराशा दरअसल इसलिए है क्योंकि Modi लहर के बीच देश की जनता ने साल 2014 और 19 का चुनाव देखा है। शायद इसीलिए ये जीत उस मुकाबले हल्की नजर आ रही है। खैर बात अगर यूपी की कर लें तो यहां पर बीजेपी का सबसे बुरा हाल हुआ है।
बीजेपी ने अकेले अपने दम पर 33 सीटें जीती हैं जबकि सपा 37 सीटें निकाल ले गई। फिर अगर इन दोनों के घटक दलों को मिलाकर बात करें तो NDA 40 तक ही सिमट गई जबकि INDIA 40 पार गई। डबल इंजन पर किस तरह से साइकिल चली है इस बार ये सबने देखा। हालांकि NDA की इस हार के पीछे सिर्फ़ सपा की मेहनत नहीं बल्कि भीतरघात भी एक कारण बताया जा रहा है। फिर राजपूतों की नाराज़गी हो या फिर किसानों का बेरूखी। नौकरी का मुद्दा हो या फिर महंगाई का। इन सबसे इतर योगी को साइडलाइन किए जाने की ख़बरों का असर भी यूपी पर दिखा।
खैर, सच स्वीकार कर बीजेपी अब मंथन कर रही है, इसीलिए दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद सीएम योगी ने मंत्रियों की एक बैठक बुलाई है जिसमें कई बड़े फ़ैसले लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि अंदर ही अंदर सीएम योगी इस प्रदर्शन के लिए ख़ुद को ज़िम्मेदार मानकर चल रहे हैं। ख़बर है कि इस बैठक में सीएम योगी ख़ाली पड़े सरकारी पदों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा इस मीटिंग में उन सीटों पर ख़ास चर्चा होगी जहां पर मंत्री हारे हैं। सरकार के अलावा संगठन स्तर पर भी जल्द ही बैठक होनी है।
इस मीटिंग में मंत्रियों के कामकाज की भी चर्चा होगी। लोकभवन में होने वाली इस बैठक में राज्य मंत्रियों के साथ सभी कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है। निश्चित तौर पर इस बैठक के मायने क्या होंगे ये हर कोई समझ सकता है लेकिन पिछले 48 घंटों से योगी और उनके मंत्री ताबड़तोड़ मंथन कर रहे हैं। बहरहाल, कहीं हारे कहीं जीते ।कहीं तगड़ी सीटें आई तो कहीं मुँह की खानी पड़ी, लेकिन इस बीच एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। जरा सुनिए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को लेकिन नितिन गड़करी ने क्या कुछ कहा ?