CM योगी ने कांग्रेस की तुलना बाबरी से कर दी कहा-बाबरी की तरह जर्जर हो चुका है पार्टी का ढांचा
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए चुनावी प्रचार में उतरें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला किया। अपने संबोधन में CM योगी ने CM योगी ने कहा=- कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा "कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे अयोध्या जी में 'बाबरी' ढांचा था।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की डिमांड पूरे देश में लगातार बढ़ती जा रही है। जिस तरह से योई आदित्यानाथ की कार्यशैली है वो लोगों को काफ़ी पसंद आती है यही वजह से है कि देश के किसी भी राज्य में चुनाव में भाजपा में PM मोदी के बाद प्रचार के लिए सबसे ज़ायद उनकी डिमांड रहती है। ऐसे में देश के कई राज्यों में इन दिनों विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है। अगर बात हरियाणा की करें तो यहाँ का चुनाव काफ़ी रोचक माना जा रहा है। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है। ऐसे में पार्टी के प्रचार के लिए CM योगी ने हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान CM योगी ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा "कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे अयोध्या जी में 'बाबरी' ढांचा था।"
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पार्टी के प्रचार के लिए नेताओं को फ़ौज को चुनावी रण में उतारा है। इसमें सबसे ज़्यादा योगी आदित्यानाथ को लेकर प्रत्याशी डिमांड कर रहे है कि उनके क्षेत्र में जाकर CM योगी जनसभा करें, इसी क्रम में कम योगी ने रविवार को नरवाना, राई और असंध विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा की। CM योगी ने हरियाणा में बीजेपी के विकास कार्यों और विकास की नीति का हवाला देते हुए जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की।
आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे श्री अयोध्या जी में 'बाबरी' ढांचा था...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2024
'एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो', यह नारा जब रामभक्त बोलने लगा था, तो बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया... pic.twitter.com/nJrZNY9a72
बाबरी की तरह जर्जर हो चुका है कांग्रेस का ढांचा
CM योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हल बोला अपने संबोधन में CM योगी ने मंच से कहा "आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे श्री अयोध्या जी में 'बाबरी' ढांचा था...'एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो', यह नारा जब रामभक्त बोलने लगा था, तो बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया"। इसके आगे CM योगी ने एकता का आवाहन करते हुए कहा " जो लोग जाति की राजनीति करके आपको विभाजित करना चाहते है मैंने आपसे कहा था, क्या मैंने नहीं कहा था ‘बटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे’,कोई माई का लाल आपका बाल बांका नहीं कर पायेगा।’
CM योगी का राहुल गांधी पर हमला
CM के CM योगी आदित्यानाथ ने मंच से राहुल गांधी को बाई निशाने पर लिया, उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिखों पर की गई उनकी टिप्पणी पर आलोचना करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी विदेश में क्या कह रहे थे, वह सिखों को गाली दे रहे थे। वह भारत को बदनाम कर रहे थे। जब गांधी विदेश दौरे पर जाते हैं तो वे देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं, देश की आस्था पर हमला करते हैं।’इसके आगे उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी देश को बदनाम करना और इसकी सुरक्षा से खेलवाड़ करने के कोई मौक़ा नहीं छोड़ते है।"
ग़ौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना है। 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे।