CM Yogi ने DM-SP को जमकर फटकारा, जानिए ऐसी क्या गलती हो गई थी ?
इस दौरान आज़मगढ़ में क़ानून व्यवस्था का क्या हाल है ? विकास कार्यों को लेकर कितना काम हो रहा है, जनहित और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही से जनता को मिल रहा है या नहीं ? इसी को लेकर चर्चा हो रही थी।वैसे तो सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसी बीच एक एमएलसी का दर्द छलक पड़ा।
एमएलसी रामसूरत राजभर ने सारे अधिकारियों के सामने ही योगी से शिकायत कर दी। उन्होंने कहा- साहब अधिकारी सुनते नहीं हैं। जनता, कार्यकर्ता तो छोड़िए हम जनप्रतिनिधियों तक की नहीं सुनते। चाहे कलेक्टर हों, थाने वाले हों, तहसील के अधिकारी हों, कोई नहीं सुनता योगी ने जैसे ही एमएलसी की बात सुनी गुस्से से तमतमा गए। सारे अधिकारियों को फटकार लगा दी खासकर आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी हेमराज मीणा को।
सबके सामने डांटते हुए सीएम योगी ने पूछा- समय पर काम क्यों नहीं होता ? जनता की शिकायतों को प्राथमिकता दें, वरना कुर्सी छोड़ दें। व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए। वैसे योगी का ये रौद्र रूप पहली बार देखने को नहीं मिला बल्कि अकसर उनको अधिकारियों को लताडते हुए देखा गया है। योगी का मकसद साफ है आम जनता को अगर किसी ने परेशान किया तो वो उसे नहीं बख्शेंगे।