CM योगी ने भरे मंच से कट्टरपंथियों पर कसा तंज, कहा-'मौलवी' भी बोल रहे 'राम-राम'
सीएम योगी ने अपने जम्मू कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए एक किस्सा वहां पर मौजूद लोगों को सुनाया। भरे मंच से योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू - कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आज वहा के मौलवी के मुंह से 'राम - राम ' निकल रहा है। सीएम योगी ने यह बयान जम्मू कश्मीर की बदली हुई फिंजा को लेकर दिया है। अब CM योगी का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
देश के किसी भी राज्य में विधानसभा के चुनाव हो लेकिन चर्चा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होती है। तमाम राज्यों के स्थानीय संगठन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से अपने क्षेत्र में पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा योगी आदित्यनाथ की डिमांड करते हैं। क्योंकि योगी आदित्यनाथ जब मंच से अपना संबोधन करते हैं तो वह देश के साथ-साथ हिंदू सनातन धर्म की भी चर्चा करते हैं, जो रैली में मौजूद लोगों को काफी पसंद आता है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा के फरीदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। तभी सीएम योगी ने अपने जम्मू कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए एक किस्सा वहां पर मौजूद लोगों को सुनाया। भरे मंच से योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू - कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आज वहा के मौलवी के मुंह से 'राम - राम ' निकल रहा है। सीएम योगी ने यह बयान जम्मू कश्मीर की बदली हुई फिंजा को लेकर दिया है। अब CM योगी का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुंह से भी 'राम-राम' निकल रहा है... pic.twitter.com/qx1Llfgq99
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ फरीदाबाद में चुनावी जनसभा के संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब जम्मू कश्मीर के एयरपोर्ट गया तभी एक सज्जन ने मुझे राम-राम कहा तो मैंने ध्यान नहीं दिया तभी दूसरी बार आवाज़ आई की योगी साहब राम-राम फिर मैंने उसे देखा तो जिस शख़्स ने आवाज़ लगाई थी वो एक मौलवी था, तभी मैं समझ गया की ये धारा 370 के समाप्त होने का ही प्रभाव है कि जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुंह से भी 'राम-राम' निकल रहा है।" सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए ये भी कहा कि अगर भाजपा मज़बूत होगी तो एक दिन यहाँ की सड़कों पर ये लोग हरे रामा -हरे कृष्णा गाते हुए भी दिखाई देंगे।"
सीएम योगी ने जनसभा के दौरान मंच से पाकिस्तान और कट्ट्र्पंथियोन की भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता रहेगा तो वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के तीन टुकड़े होंगे, इसके साथ उन्होंने पीओके को लेकर कहा कीं ये भारत में मिलने के लिए तैयार है। यह बयान सुरक्षा और संप्रभुता के मुद्दों पर उनकी दृढ़ स्थिति को दर्शाता है।सिंधु नदी संधि का इकर करते हुए CM योगी ने कहा "पानी और आतंकवाद एक साथ नहीं बह सकते।" उन्होंने साफ़तौर पर कहा कि "अगर पाकिस्तान का सहयोग लेकर कोई आतंकवाद फैलाने की कोशिश करेगा तो उसका बहुत बुरा अंजाम होगा। कोई इस तरह का प्रयास किया तो उसके पास न तो शरीर ढकने के लिए कफ़न होगा ना ही न ही दफनाने के लिए दो गज जमीन।"
ग़ौरतलब है कि हरियाणा में सभी 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा, नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस- और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है। भाजपा जहाँ सत्ता में वापिस आने के लिए जो लगा रही है तो वही दूसरी तरफ़ कांग्रेस ने भी हरियाणा में चुनाव से पहले कई बड़े फ़ैसले लिए है जिसके चलते राज्य का चुनाव काफ़ी दिलचस्प हो गया है।