Advertisement

गरीबों को उजाड़ने वाले दबंगो का CM Yogi ने कर दिया इलाज, अफसरों को दे दिया निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में 300 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ही कुछ लोग अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिसपर योगी आदित्यनाथ को गुस्सा आ गया और फिर उन्होंने अफसरों को एक बड़ा निर्देश दे दिया।
गरीबों को उजाड़ने वाले दबंगो का CM Yogi ने कर दिया इलाज, अफसरों को दे दिया निर्देश
Yogi Adityanath : यूपी एक राज्य जहां के राज्यसेवक है Yogi Adityanath , एक ऐसे सीएम जो अपने राज्य को एक बेहतर राज्य बनाने की ओर अग्रसर है। जहां अपराध पर Zero Tolerence की नीति अपनाई जाती है। जहां माफियाओं को मिट्टी में मिलाया जाता है। जहां बदमाशों के उपर बुलडोजर एक्शन होता है। जहां बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वाला अपने पैरों पर दुबारा नहीं चल पाता। अब उसी राज्य में एक बार फिर कुछ दबंगों ने अपना फन उठाने की कोशिश की है। तो जरा सोचिए की इनके फन को सीएम योगी कैसे कुचलेंगे?


दरअसल मौका था जनता दरबार का। जगह थी गोरखनाथ मंदिर और हर बार की तरह सीएम योगी यहां पहुंचे। सबसे पहले देखिए कि किस तरह से खुद सीएम योगी कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के पास पहुंच रहें है। उनसे शिकायत पत्र ले रहें है। और फिर उनको ध्यान से पढ़ कर शिकायत को सुनकर अधिकारियों को निर्देश दे रहें है। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने योगी को गुस्सा दिला दिया। और उसके बाद आव देखा न ताव, योगी आदित्यनाथ ने तुरंत ही वहां खड़े अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित कर दिया। दरअसल यहां कई फरियादियों ने बताया कि की जमीन कुछ दबंगो द्वारा हथिया ली गई है। जिससे वो काफी परेशान है। दबंग इन लोगों की एक नहीं सुनते और इन्हें परेशान भी करते है। इसी बात पर येगी का खून खौल उठा। और उन्होंने अधिकारियों को इसके तुरंत निस्तारण का निर्देश दे डाला। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 

इस जनता दरबार में 300 फरियादी पहुंचे थे। कई ऐसे फरियादी थे जिनकी समस्या था इलाज के लिए पैसे न होना। इस समस्या का भी निस्तारण करने का निर्देश देते हुए सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि पैसों के अभाव में किसी का इलाज नहीं रूकेगा। जरूरतमंदो के उचित इलाज का इस्टीमेट जल्द बनाकर उसे उपलब्ध कराने के लिए अफसरों को कहा। इसे अलावा राज्स्व और पुलिस से संबंधित मामलों को प्रभावी बनाने। जरूरतमंद लोगों को पीएम-सीएम आवास योजना से पक्के मकान उपलब्ध कराने, समय पर और निष्पक्ष जनता की समस्याओं का निस्तारण होने समेत अपने-अपने कार्यों का उचित निर्वाहन करने की का भी निर्देश दे दिया। 

जनता दरबार में अवैध कब्जे की बात से सीएम योगी गुस्से में लाल हो चुके है। अफसरों को निर्देश भी दे दिया है। अब उन दबंगों और माफियाओं की खैर नहीं जो गरीबों और जरूरतमंदो को परेशान कर रहें है, उनका हक छीन रहें है। खैर जिस तरीके से एक बार फिर इस अवैध कब्जे करने वाले दबंगो के खिलाफ योगी ने एक्शन ले लिया है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement