Advertisement

CM Yogi का वो प्लान, जो उत्तर प्रदेश की एक-एक फैमिली को बदलकर रख देगा

CM Yogi का वो प्लान, जो उत्तर प्रदेश की एक-एक फैमिली को बदलकर रख दे
CM Yogi का वो प्लान, जो उत्तर प्रदेश की एक-एक फैमिली को बदलकर रख देगा
Yogi : उत्तर प्रदेश की सरकार हर दिन आम लोगों के हित में फैसले ले रही है। वैसे भी सरकार का असल काम होता है, आम लोगों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराना। और इस काम को योगी सरकार हर दिन पूरा करने में लगी हुई है। अब जो योजना लेकर Yogi सरकार आ रही है, उसमें एक कार्ड से ही कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। तो इस कार्ड की खासियत के साथ-साथ आपको ये भी बताते हैं कि कैसे योगी सरकार इसी एक कार्ड के जरिए, कैसे कई योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचाने वाली है। 


तो इस कार्ड का नाम है, फैमिली आईडी कार्ड। जिसका स्लोगन है- एक परिवार, एक पहचान। इस कार्ड को लेकर सरकार जोरदार तैयारी कर रही है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि, इसे जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी लोगों के बीच लाया जाए। सीएम योगी का मानना है कि, यह कार्ड परिवार की हर जरूरत पूरा करने का माध्यम बनेगी। इसीलिए  उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर परिवार के पास उनकी फैमिली आईडी होनी चाहिए। 

सबसे पहले इस फैमिली आईडी की विशेषता को जान लीजिए कि आखिर कार्ड कैसा होगा ? 


फैमिली आईडी कार्ड में क्या होगा ? 

हर आईडी पर 12 विशेष अंक लिखे रहेंगे 
हर परिवार को ये विशेष कार्ड मिलेगा 
राज्य-केंद्र की 76 योजनाओं का लाभ मिलेगा 
कार्ड में हर एक लाभ का हिसाब-किताब लिखा होगा



मतलब, उत्तर प्रदेश में किसी व्यक्ति को किस सरकारी योजना का लाभ मिला है। और कौन इससे बाकी रह गया। इसका पूरा हिसाब इस फैमिली कार्ड में मिल जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए इसे तैयार किया जा रहा है। साथ-साथ हर घर के एक सदस्य को रोजगार-नौकरी से जोड़ने के लिए फैमिली आईडी बनाने का काम शूरू हुआ है।

लगे हाथ, एक बात और साफ कर दी गई है कि। राशन कार्ड पर मौजूद नंबर ही फैमिली आईडी नंबर होगा। इसी नंबर के डेटाबेस से ये पता किया जाएगा कि किस परिवार के पास रोजगार है या नहीं है। और जिस परिवार के पास रोजगार नहीं होगा। उन्हें तुरंत ये मुहैया कराया जाएगा। 

सरकार ने अपनी तरफ से ये भी साफ कर दिया है कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। वो भी इस लाभ से दूर नहीं रहेंगे। योगी सरकार के आंकड़े बताते हैं कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में तीन करोड़ परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है। 


 फैमिली आईडी कार्ड के फायदे ।

फिलहाल 15 करोड़ लोगों को खाद्य लाभ मिल रहा है।
इन परिवार का राशन कार्ड नंबर ही फैमिली आईडी है ।
1 लाख से ज्यादा गैर राशन कार्ड धारकों की फैमिली आईडी बनी ।



योगी सरकार पूरी कोशिश में है कि । इससे कोई वंचित ना रह जाए। और इसके लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।  सरकार जिस तरह से कोशिश कर रही है, उससे साफ है कि हर वंचित और गरीब को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।  खुद मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान फैमिली आईडी योजना की प्रगति की समीक्षा की है। इसे योगी सरकार का अहम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। 

इस योजना को लेकर इसी साल फरवरी के महीने में सीएम योगी ने विधानसभा में ऐलान किया था। और उस दौरान भी कहा था कि इस फैमिली कार्ड से उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों को काफी फायदा होने वाला है।
Advertisement

Related articles

Advertisement