अपराध करना पाप है ,पुलिस हमारी बाप है ,मुस्लिमों का Mohan Yadav ने निकाला जुलूस
मध्यप्रदेश में धुरंधर मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस ने योगी को भी पीछे छोड़ दिया ,उन्होंने मुस्लिम समाज पर ऐसे कार्रवाई की जिससे मुस्लिम समाज की नानी दादी याद आ गई ,पथराव करना इतना भारी पड़ गया की परेड निकाली एमपी पुलिस ने पूरे भरे बाजार में ,अपराधियों के बाद हर तरफ मोहन सरकार की तारीफ़ हो रही है ,मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर का है जब पुलिस ने बदमाशों को पथराव करने पर जुलूस निकाला जिसमे बदमाश बोलते हुए दिखाई दे रहे है कि अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है" और पूरे शहर में घूमा रहे है।
छतरपुर में मुस्लिम समाज ने थाने का घेराव किया और फिर नारेबाज़ी की और फिर कुछ लोगो ने पथराव किया ,जिसमे पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए ,जिसके बाद सीएम मोहन यादव भड़क गए और घटना में शामिल कांग्रेस नेता हाजी शहजाद की कोठी को बुलडोज़र से पूरा गिरा दिया।
यही नहीं रुके पथराव में शामिल बदमाशों का सड़क पर जुलूस निकाला गया और मोहन यादव का ये फैसला एक मिसाल बन गया ,लेकिन कुछ मुस्लिम समाज के लोगो के पेट में दर्द हो रहा है ,कुछ विधायकों के पेट में भी दर्द हो रहा है ,आरिफ मसूद भोपाल से विधायक है ,उन्होंने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा और लिखा पुलिस ने बिना नोटिस दिए लोगो के घरों पर बुलडोज़र चला दिया यह सीधे न्याय व्यवस्था के खिलाफ है। वही दूसरी तरफ़ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस कार्रवाई को गलत बताया है लेकिन विधायकों की इस टिप्पणी पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने करारा जवाब दिया है और बोला कि चाहे इमरान प्रतापगढ़ी हो या चाहे कोई और कानून, कानून की तरह ही काम करेगा अगर कोई कानून अपने हाथ में लगा तो वह किसी भी क्षेत्र का हो कोई भी जाति का हो किसी भी धर्म का हो बख्शा नहीं जाएगा। तो मोहन यादव के इस फैसले से सभी को सीखने की ज़रूरत है ,मोहन यादव और मप्र पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अच्छे अच्छे बदमाशों को सबक मिलेगी और कभी फिर ऐसे अपराध करेंगे नहीं और करने से पहले सोचेंगे भी