यूपी में दो सीटों के ऑफ़र से सपा कांग्रेस गठबंधन में तकरार, उपचुनाव से पहले योगी मार रहे बाज़ी !
यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल कांग्रेस ज़्यादा सीटों की मांग कर रही थी। लेकिन समाजवादी पार्टी ने 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिसकी वजह से कांग्रेस के लिए सिर्फ़ दो सीटें बची। ऐसे में कांग्रेस ने दो सीटों पर भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।