ST कल्याण के पैसे से कांग्रेस ने लड़ा चुनाव, ED की चार्जशीट से खुल गया कांग्रेस का काला चिट्ठा !
कांग्रेस ने घोटाला करके चुनाव लड़ा और ग़रीबों का पैसा मारा। ख़बरों के अनुसार कर्नाटक में वाल्मीकि घोटाला करके कांग्रेस ने चुनाव लड़ा। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे बी नागेन्द्र ने सरकारी फंड से निजी खर्चे किए और बेल्लारी लोकसभा चुनाव में पैसे से रिश्वत बाटी, यह सारे खुलासे ED ने अपनी चार्जशीट में किए हैं, विस्तार से समझिए पूरा मामला ।