Kamala Harris के नाम पर पकड़ा गया कांग्रेस का फर्जीवाड़ा ! दुनिया में Rahul की फ़ज़ीहत
24 घंटे में कांग्रेस के झूठ का पर्दाफ़ाश
भारतीय मूल की कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है लेकिन इसी बीच चर्चा इसी बात की भी है कि क्या कमला हैरिस और भारत में नए नवेले नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी के बीच फोन पर बात हुई ? जी हां सोशल मीडिया पर ये ख़बर आग की तरह फैली हुई है कि राहुल और कमला हैरिस के बीच फ़ोन पर बात हुई है। अब सोचिए कमला हैरिस जो कि डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ चुनाव लड़ सकती हैं वो भला राहुल गांधी को फोन क्यों करेंगी ? यही सवाल सबके जहन में है।
आप बड़ी बड़ी साइट्स देखेंगे तो पाएंगे कि दोनों की बात हुई है। आप कांग्रेस के बड़े बूड़े नेताओं के साथ साथ नागालैंड की कांग्रेस नेता के X अकाउंट पर जाएंगे तो भी यही पाएंगे। कुछ पत्रकार भी इन ख़बरों को तेज़ी से चला रहे हैं लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से इस पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी गई। लेकिन लोगों के बीच सवाल जस का तस बना रहा ।इसी जिज्ञासा को शांत करने के लिए जब ऑप इंडिया ने इसे लेकर अपनी सर्च को आगे बढ़ाया तो पाया कि दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई, लेकि कांग्रेस के कुछ नेता कार्यकर्ता की तरफ़ से ऐसा प्रपंच रचा गया कि बस राहुल गांधी भारत के पीएम बनने वाले हैं और इसीलिए कमला हैरिस उनसे फ़ोन पर बात कर रही हैं, और पीएम पद पर मौजूद मोदी से नहीं।
अब ये खुलासा हुआ कैसे ? दरअसल अमेरिका में समाचार एजेंसी PTI के चीफ़ कॉरेस्पोडेंट ललित के झा ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति कार्यालय से बात की। ऑफिस की तरफ़ से कहा गया कि ये ख़बर पूरी तरह से ग़लत है। वो अलग बात है कि सच्चाई जानने के बावजूद कांग्रेस समर्थक ख़ुशी से झूमते हुए नज़र आए। हालांकि इसकी सच्चाई बाहर आने में कुछ घंटे का ही वक़्त लगा और अब पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है।
दूसरी तरफ़ बात बाइडन की करें तो उन्हें लेकर लगातार भविष्यवाणी हो रही हैं कि वो इस बार राष्ट्रपति बनने की रेस से पूरी तरह बाहर है, जनता तो छोड़िए उनकी अपनी ही पार्टी में उनके ख़िलाफ़ विरोध देखा जा रहा है। फ़िलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों से जुड़ी जो अपडेट आएगी वो तो आपको बताएंगे ही ।