Modi विरोध में इस स्तर पर उतर आई Congress कि अब PM Modi के बाल से बेहाल हो गई
मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते। उठाते कांग्रेस की हालत लगता है इतनी खराब हो गई है कि। अब उसे महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा नजर नहीं आ रहा है। अब उसे सिर्फ मोदी के बाल नजर आ रहे है। अब उसे बस यही चिंता सताए जा रही है कि। मोदी के बाल क्यों बढ़ रहे हैं !
Congress : देश परेशान है। महंगाई से। देश परेशान है बढ़ती बेरोजगारी से ।देश परेशान है ।हाड़तोड़ गरमी से। लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी Congress । जिसने दशकों तक देश पर राज किया। वो परेशान है। मोदी के बालों से।
जी हां । आपने बिल्कुल सही सुना। मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते। उठाते कांग्रेस की हालत लगता है इतनी खराब हो गई है कि। अब उसे महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा नजर नहीं आ रहा है। अब उसे सिर्फ मोदी के बाल नजर आ रहे है। अब उसे बस यही चिंता सताए जा रही है कि।मोदी के बाल क्यों बढ़ रहे हैं।
साल 2014 से लगातार चुनाव दर चुनाव हारती जा रही कांग्रेस लगता है मोदी विरोध में इस कदर अंधी हो गई है कि अब उसे देश का विकास नजर नहीं आ रहा है। उसे नजर आ रहा है। सिर्फ और सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर के बाल। इसीलिये कांग्रेस ने बड़े शौक से जिस रागिनी नायक को पार्टी की आवाज बुलंद करने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता जैसे अहम पद पर बैठाया था। वही रागिनी नायक अब मोदी के सिर के बालों पर अटक गई हैं। उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि।मोदी के सिर के बाल कैसे बढ़ गये। इसीलिये। किसी ट्रोलर की तरह हरकत करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता।रागिनी नायक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से मोदी की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिख रही हैं। अब ये अफवाह कौन उड़ा रहा है कि असली विकास यहां हुआ है।
देश में तमाम मुद्दे हैं।जिस पर विपक्ष चाहे तो मोदी सरकार को घेर सकता है। लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक के पास शायद यही मुद्दा बचा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर के बाल क्यों बढ़ रहे हैं। इसीलिये कांग्रेसी रागिनी नायक पीएम मोदी के बालों का मजाक उड़ाने लगीं। लेकिन यही मजाक उन्हें जल्द ही भारी पड़ गया। जब सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तगड़ी क्लास लगा दी।
सचिन पांडेय नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा।" आप सब कितनी भी सीटें जीत लो, लेकिन संस्कार न सीख पाओ तो सब बेकार है, ये वही रागिनी नायक हैं जिन्होंने ग्लिसरीन लगाकर झूठे आंसू बहाते हुए रजत शर्मा जी पर गाली देने का आरोप लगाया था, बाद में कोर्ट ने बड़ी बेरहमी से बेइज्जत किया था इनको "
नेहरा नाम के एक यूजर ने लिखा। "रजत शर्मा ने मानहानि का 100 करोड़ का जुर्माना लगाया था इनके ऊपर, लेकिन अभी लगता है इनकी अकल ठिकाने आई नहीं है, कोई बात नहीं मैं गृह मंत्रालय से अपील करूंगा इनके ऊपर 1000 करोड़ का जुर्माना लगाए "
अरुण बाजपेयी नाम के एक यूजर ने लिखा। "जब ऐसी पोस्ट करने की छिछोरी हरकत किया करो, तो फिर सुनने के लिए तैयार रहा करो, Live आकर रोया मत करो"
सोनू कुमार नाम के एक एक्स यूजर ने रागिनी नायक की पोस्ट पर लिखा। "फिर पलट के तुमको कोई कुछ कह देगा तो तुम महिला कार्ड लेकर नाच करने लगोगी, इसलिए बकवास एक सीमा तक ही करो"
पीएम मोदी के बालों पर सवाल उठा रहीं रागिनी नायक को जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा। "जब भ्रष्टाचार का कोई आरोप ना मिले तो ऐसे ही फालतू मुद्दों से काम चलाना पड़ता है"
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने जब पीएम मोदी के बालों पर तंज मारा तो। सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह से लोगों ने उन्हें लताड़ लगाई। क्योंकि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का काम ये नहीं है कि वो इस पर नजर रखे कि पीएम मोदी के बाल कितने बढ़ गये और कितने कम हो गये। उसका काम ये है कि जहां भी मोदी सरकार कोई गलत कदम उठाए। उसके खिलाफ आवाज उठाएं। लेकिन यहां तो अलग ही चल रहा है।लगातार तीन लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस पीएम मोदी के बालों पर ही अटकी हुई है ।इतना ही नहीं कांग्रेस की एक और राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं सुप्रिया श्रीनेत। वो तो रागिनी नायक से दो कदम और आगे नजर आईं। जब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की एक सेल्फी देख कर वो इस कदर बौखला गईं कि। यहां तक कह दिया कि ।
"यह Melodi बकवास बंद होनी चाहिए, मोदी 74 वर्ष के विवाहित पुरुष हैं, उम्र में 27 साल छोटी मेलोनी उनकी बेटी की उम्र की हैं, कुछ नहीं तो मोदी की पत्नी के आत्मसम्मान की तो इज्जत करो, हद कर दी है "
इस सेल्फी में सुप्रिया श्रीनेत को भारत और इटली के मजबूत रिश्ते नजर नहीं आए। उन्हें शायद कुछ और नजर आया। इसीलिये ऐसी बातें करने लगीं। वैसे बात चाहे रागिनी नायक की हो। या फिर सुप्रिया श्रीनेत की। कांग्रेस की दोनों ही राष्ट्रीय प्रवक्ताओं ने जिस तरह से पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला बोला है।