Advertisement

विधानसभा चुनाव के लिए मिशन मोड में कांग्रेस, फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कुछ महीनों के भीतर तीसरा दौरा होने जा रहा है। राहुल गांधी 7 अप्रैल को पटना दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कृष्ण मेमोरियल हॉल में सभा भी करेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए मिशन मोड में कांग्रेस, फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भले ही कुछ महीनों का समय अभी बचा हो लेकिन सूबे में सियासी दलों की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष की तमाम पार्टी के बड़े नेता जनता के बीच से लेकर अपने कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरने के लिए मुमकिन कदम उठा रहे है। ऐसे में अगर बात कांग्रेस की करें तो पार्टी ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया है कि वो विधानसभा का चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत लड़ेगी। हालाँकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व चुनाव को लेकर अपनी अलग तैयारी भी कर रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कुछ महीनों के भीतर तीसरा दौरा होने जा रहा है। राहुल गांधी 7 अप्रैल को पटना दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कृष्ण मेमोरियल हॉल में सभा भी करेंगे। 


सत्याग्रह आंदोलन से जुड़े लोगों से करेंगे मुलाक़ात 

दरअसल, कांग्रेस पार्टी बिहार में आरजेडी का साथ देते हुए सत्ता में आना चाहती है। इसलिए चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरने से लेकर जमीनी तैयारियों की परख करने ख़ुद राहुल गांधी बिहार पर नज़र बनाए हुए है। और एक बार फिर पटना जा रहा है। राहुल गांधी का पटना दौरा 7 अप्रैल को होने जा रहा है और इसी दिन नमक छोड़ो आंदोलन भी हुआ था, उस वक़्त आंदोलन में शामिल हुए लोगों के परिजनों को इस मौक़े पर कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे। कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले अपनी विचारधारा को बिहार में घर-घर तक पहुंचने की तैयारी में जुट गई है। इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी के बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी ने राहुल गांधी को जननायक बताते हुए कहा  राहुल गांधी कृष्ण मेमोरियल हॉल में उन लोगों को संबोधन करेंगे। जिनके पूर्वज सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुए थे। उसी आंदोलन को याद करने के लिए राहुल गांधी पटना आ रहे है। 


कांग्रेस के नए कार्यक्रम की होगी लॉन्चिंग 

कांग्रेस पार्टी के बिहार अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा पार्टी पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। इसी के तहत अब कांग्रेस पार्टी एक कार्यक्रम लॉन्चिंग कर रही हैं जिसका नाम 'कांग्रेस झंडा घर, घर. हर घर में कांग्रेस का झंडा हो'। उन्होंने बताया पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर पहुँचेंगे और पार्टी का झंडा वितरित करेंगे। कांग्रेस पार्टी के समर्थित लोगों से पार्टी झंडा लगाने और वितरण करने पर जो देगी। इस कार्यक्रम के ज़रिए पार्टी गांव,ज़िला , क़स्बा और ब्लाक में कांग्रेस का लहराने का काम करने की कोशिश करेगी। इसका प्रस्ताव दिल्ली कमिटी से आया है। इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी गाड़ी में पार्टी का झंडा लगाकर चलने की अपील की गई है। 
Advertisement
Advertisement