सीएम योगी पर कांग्रेसी नेता ने लगाया ब्राह्मणों की हत्या करवाने का आरोप ! हरियाणा चुनाव के बीच मचा बवाल !
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान से कांग्रेस बुरी तरीके से फंसती नज़र आ रही है। ब्राह्मण सभा के मंच पर संबोधन में रणदीप ने सीएम योगी पर ब्राह्मणों की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता के बयान से माहौल गर्मा गया है। पूरा ब्राह्मण तबका गुस्से से आगबबूला है।
आखिर कब तक कांग्रेस देश के हिन्दुओं का अपमान करती रहेगी। कभी हिंदू मुस्लिम पर राजनीति कर सत्ता पाने का ख्वाब देखती है। तो कभी किसी हिंदू जाति बिरादरी को टारगेट करती है। यहां तक कांग्रेस भगवान का भी अपमान करना अपनी आदत में शुमार कर चुकी है। ऐसा लगता है कि कांग्रेसियों की बुद्धि किसी ने हर ली है। खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण कहने वाले Rahul Gandhi की ज़ुबान पर क्यों ताला लग जाता है। जब पार्टी का ही नेता ही उन्हीं की बिरादरी को टारगेट करता है। योगी के खिलाफ ब्राह्मणों को भड़काकर आग लगाने की कोशिश कांग्रेसियों को अब भारी पड़ने वाली है। ब्राह्मण यह भलीभांति जान चुके है कि सत्ता की मोह में पागल हो चुकी कांग्रेस अब बस हिन्दुओं के अंदर फूट डालकर सत्ता की भूख मिटाना चाह रही है। लेकिन कोई भी हथकंडा अपना ले। कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है। इस बीच कांग्रेस हरियाणा चुनाव में यूपी में ब्राह्मणों के एनकाउंटर के जख्मों को कुरेद कर ब्राह्मण कार्ड खेलना चाह रही है। क्योंकि हरियाणा में लंबे समय तक ब्राह्मण समुदाय कांग्रेस का परंपरागत वोटर रहा है। इस बीच हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है। जहां कांग्रेस सत्ता में वापसी को लेकर हर एक दांव अपना रही है। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा अपनी सत्ता बचाने की लड़ाई लड़ रही है। लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता ने ब्राह्मणों को उकसाकर योगी के खिलाफ भड़काने की कोशिश की है। आगे हम आपको यूपी में हो रहे एनकाउंटर की वो रिपोर्ट दिखाएंगे। जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आखिर योगी राज में किस बिरादरी का एनकाउंटर सबसे ज्यादा हुआ। साथ ही योगी ने हरियाणा चुनाव में ऐसा कौन सा बयान दिया था।जिसने कांग्रेस की नींद उड़ा रखी है। योगी को ब्राह्मणों का दुश्मन बताने वाली कांग्रेस के बयान में कितना दम और सच्चाई है। लेकिन उससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने योगी पर कौन सा विवादित बयान दिया है पहले वह जानते हैं।
रणदीप सुरजेवाला ब्राह्मण सभा के मंच से ये कहते नज़र आए कि ब्राह्मणों को मारकर ही योगी आदित्यनाथ का कद बढ़ेगा। योगी को जिंदा रखना है तो ब्राह्मणों को मारना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा, "आखिर भाजपा का यूपी ब्राह्मण नेतृत्व अचानक कहां गया? कानपुर-लखनऊ और वाराणसी समेत कही भी जाकर एक-एक शख्स से पूछ लीजिए एक-एक व्यक्ति को चुन-चुनकर योगी आदित्यनाथ ने मरवाया है। योगी आदित्यनाथ ने ब्राह्मणों के नेतृत्व को उत्तर प्रदेश में खत्म किया है। चुन-चुन कर लोगों को मरवाया है। ब्राह्मणों को मरवाकर ही योगी आदित्यनाथ का कद बढ़ा हुआ है "।
ब्राह्मण सभा के मंच को संबोधित कर रहे थे- रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण सभा को संबोधित कर रहे थे। वह अपील कर रहे थे कि ब्राह्मण मतदाता कांग्रेस को वोट करे। इसी दौरान उन्होंने सीएम योगी पर ब्राह्मणों के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने यह बयान उस सीट से दिया। जहां से उनके बेटे चुनावी मैदान में हैं। दरअसल रणदीप सुरजेवाला का योगी के प्रति ऐसा बयान इसलिए आया। क्योंकि यूपी में ब्राह्मण और ठाकुर बिरादरी का सबसे ज्यादा वोट बैंक भाजपा के साथ खड़ा नजर आता है।
रणदीप सुरजेवाला के बयान से ब्राह्मण वोटर पर कितना पड़ेगा असर
रणदीप सुरजेवाला के द्वारा दिए गए इस बयान का पूरा मतलब साफ नज़र आ रहा है। क्योंकि यह चुनाव तो हरियाणा में हैं। लेकिन मुद्दा यूपी का उठाया जा रहा। वजह साफ है कि कांग्रेस हरियाणा के भाजपाई ब्राह्मण वोटर को भड़काकर उन्हें अपने पाले में लाना चाहती है। हरियाणा का ब्राह्मण समाज प्रदेश की करीब 15 विधानसभा सीटों पर अच्छी खासी पकड़ रखते हैं। बीजेपी ने करीब 12 ब्राह्मण चेहरों को टिकट दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान से विपक्षी डरें
योगी आदित्यनाथ हरियाणा चुनाव में पहले ही कदम रख चुके हैं। योगी ने मंच से ही पूरा चुनावी माहौल बीजेपी के पाले में सेट कर दिया है। हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में चुनाव प्रचार-प्रसार में योगी ने कदम रखते ही जनता को संबोधित करते हुए कश्मीर का एक किस्सा शेयर किया था।
योगी कहते हैं कि कश्मीर में उनकी मुलाकात एक मौलवी से हुई थी। जम्मू में बारिश हो रही थी और वो हवाई अड्डे के अंदर गए। जैसे ही वो अंदर गए, उन्होंने एक आदमी को ‘साहब राम राम’ कहते सुना। सीएम योगी ने आगे बताया, उस व्यक्ति ने फिर से योगी साहब राम राम’ दोहराया। जिसके बाद उनका ध्यान उस पर गया। मैंने देखा कि जो मुझे राम-राम कह रहा था, वह तो मौलवी था। वह मौलवी से राम-राम सुनकर हैरान रह गए। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि ये देखकर मुझे लगा कि ये सब अनुच्छेद-370 समाप्त होने का प्रभाव है।
योगी ने इस बयान ने लगभग कई सीटों पर अपना प्रभाव डाला। क्योंकि जिस मंच से वह दहाड़ लगा रहे थे। वहां मौजूद भीड़ ये बता रही थी कि हरियाणा में भी योगी का तगड़ा भौकाल है।
क्या सच में यूपी में सबसे ज़्यादा ब्राह्मणों का एनकाउंटर हुआ क्या कहते हैं आंकड़े
अब हम आपको वह आंकड़ा दिखाते हैं। जिससे यह पता चल जाएगा। कि सुरजेवाला का योगी को ब्राह्मणों को दुश्मन बताने वाला बयान कितना सही या गलत है ।
जब से यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है। तब से लेकर अब तक करीब 207 एनकाउंटर हुए हैं। लेकिन जिस योगी के एनकाउंटर पर विपक्ष लगातार सवाल उठाता है। खास तौर से अखिलेश यादव जो अक्सर कहते है कि योगी यादव बिरादरी देख एनकाउंटर करवाते हैं। ऐसे में यह आंकड़ा उनको गलत साबित कर देगा। आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 से अब तक 207 एनकाउंटर हुए हैं। इनमें करीब 66 अपराधी मारे गए। लेकिन इस आंकड़े में अगर जाति बिरादरी की बात की जाए। तो सबसे ज़्यादा एनकाउंटर ठाकुर और ब्राह्मण बिरादरी का हुआ है। इनमें 20 ब्राह्मण और 18 ठाकुर मारे गए हैं। वहीं यादव जाति के 16, 14 दलित,17 गुर्जर, 3 अनुसूचित जाति , 2 सिख , 8 अन्य ओबीसी और 42 अन्य जाति धर्म के लोगों का हुआ है।
ऐसे में यह साबित हो गया कि योगी जाति बिरादरी देख एनकाउंटर नहीं करवाते। क्योंकि योगी खुद ठाकुर बिरादरी के हैं और अगर उनको अपनी बिरादरी का ज़रा सा भी मोह होता। तो उनकी बिरादरी की एनकाउंटर में मारे गए लोगों की संख्या में एक भी नाम नहीं होता। योगी सिर्फ अपराधियों के काल हैं। अपराधी चाहे किसी धर्म या जाति बिरादरी का हो। ऐसे में सुरजेवाला अब बुरी तरीके से फंस चुके हैं और ये साबित हो गया कि वो बस राजनीति खेल रहे हैं। सुरजेवाला हरियाणा के ब्राह्मण वोटर्स में फूट डालकर अपने पाले में करना चाहते हैं।