Yogi के मौत की दुआ कर रही कांग्रेसी रागिनी नायक, बोली- नरक में जाएंगे
दरअसल रागिनी नायक को योगी सरकार में हुए एक फ़ैसले से इतनी नाराज़गी हुई कि उन्होंने सीधे सीएम योगी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कह दिया कि, सीधा नरक में ही जाएंगे, बता दें कि, श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर एक आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार कांवड़ रुट पर आने वाली सभी दुकानों, ठेलों पर दुकानदारों को अपना लिखना होगा।अब जैसे ही ये आदेश जारी हुआ, योगी सरकार का विरोध शुरू हो गया, हालांकि विपक्ष का काम है सरकार के फ़ैसलों का विरोध करना, करना भी चाहिए। लेकिन जिस तरह से कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने विरोध किया है उसपर बवाल मचा हुआ है क्योंकि योगी विरोध में वो अंध विरोध कर रही हैं।
रागिनी नायक सीएम योगी के विरोध में ट्वीट करते हुए लिखती हैं -
मुंड मुड़या हरि मिलें, सब कोई लेई मुड़ाय
बार -बार के मुड़ते, भेंड़ा न बैकुण्ठ जाय
आवरण से नहीं, कर्म से साधु-संत बनो !!
धर्म के नाम पर नफ़रत, घृणा, वैमनस्य का ज़हर घोलने वाले तो सीधा नरक ही जाएंगे !!
रागिनी नायक ने योगी का विरोध करते करते उनके नर्क में जाने की दुआ करने लगी है तो लोगों ने जमकर उनकी क्लास भी लगा दी है। कनिष्क दधिच ने लिखा- धर्म के आधार पर देश के टुकड़े कर दिए। धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय बता कर उदारता किया गया। धर्म के नाम पर Worship Act ला कर एक समुदाय को खुश किया गया। धर्म के आधार पर गुरुकुल रोक मदरसा और कॉन्वेंट स्कूल को बढ़ावा दिया गया, किस मुंह से बोल लेती हैं बहन आप? चुल्लू भर पानी है?एक और यूज़र ने लिखा- राहुल गांधी की शिष्या जी, इसका निर्णय करने के लिए न आप, न कांग्रेस सक्षम है …कर्म धर्म का अर्थ भी पता है तुम लोगों को …? Sumer Singh कहते हैं- ओर जो खुद का नाम छुपाकर छद्म नाम से किसी को धोखा दे और उन धोखेबाजों की पैरवी करने वालो को कौनसा नरक मिलेगा? उम्मीद है ये भी पता होगा आपको।अरुण सिंह कंबोज लिखते हैं- पता है कांग्रेशियो का भविष्य नरक में जाना है।
सीएम योगी के लिए नरक की दुआ कर रही रागिनी नायक की लोगों ने जमकर क्लास लगा दी और कांग्रेस की पोल पट्टी खोलते हुए बता दिया कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश के टुकड़े कर दिए। धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय बता कर उदारता दिखाई, धर्म के नाम पर Worship Act ला कर एक समुदाय को खुश कर दिया। धर्म के आधार पर गुरुकुल रोक मदरसा और कॉन्वेंट स्कूल को बढ़ावा दिया गया ।खैर सीएम योगी के लिए जिस तरह से रागिनी नायक ने नरक में जाने की दुआ कि, उसपर उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है।