महाराष्ट्र चुनाव के कांग्रेस ने खोले पत्ते, पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवारों के एलान करते हुए पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम का पार्टी आलाकमान ने एलान किया है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में अब पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने का क्रम भी शुरू हो चुका है। राज्य में दो गठबंधन दलों के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। एक सत्ताधारी महायुति दूसरी विपक्षी गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी है। जिसमें कांग्रेस,शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी शामिल है। इस दलों के बीच सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझने के बाद अब पार्टियों द्वारा अपने हिस्से आई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा रहा है। इसी क्रम में अब कांग्रेस में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार की देर रात 48 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को सकोली से विधानसभा सीट से, पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख को लातूर ग्रामीण से और अमित देशमुख को लातूर शहर से टिकट दिया गया है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण को कराड दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/tElqOKF6ak
— Congress (@INCIndia) October 24, 2024
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारें को लेकर लंबे समय से मंथन चल रहा था। जिसके बाद यह तय हुआ कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने पहले तय किया था कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालाँकि अभी भी कुछ सीटों को लेकर गठबंधन में शामिल तीनों दलों के बीच अभी भी बातचीत का दौर जारी है। ऐसे में कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम का एलान करते हुए तमाम समीकरण को भी साधने के काम किया है। प्रत्याशियों के लिए जारी की गई लिस्ट के मुताबिक़ कलकुवा से के.सी. पड़वी, शहादा से राजेंद्र कुमार कृष्णराव गावित, नंदुरबार से किरण दामोदर तड़वी (एसटी), नवापुर से श्रीकृष्ण कुमार सुरूप सिंह नाइक, सकरी से प्रवीणबापू चौरे, धुले ग्रामीण से कुणाल रोहिदास पाटिल, रावेर से धनंजय शिरीष चौधरी, मलकापुर से राजेश पंडितराव एकाडे, चिखली से राहुल सिद्धिविनायक बोंद्रे, रिसोड से अमित सुभाषराव जनक, धामनगांव रेलवे से प्रो. वीरेंद्र वाल्मीकराव जगताप, अमरावती से डॉ. सुनील देशमुख, टेओसा से यशोमति चंद्रकांत ठाकुर, अचलपुर से अनिरुद्ध बबलूभाऊ सुभानराव देशमुख, देवली से रंजीत प्रताप कांबले, नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रफुल्ल विनोद राव गुडधे, नागपुर सेंट्रल से बंटी बाबा शेलके, नागपुर पश्चिम से विकास पी. ठाकरे, नागपुर उत्तर से डॉ. नितिन काशीनाथ राऊत, साकोली से नानाभाऊ फाल्गुनराव पटोले, गोंदिया से गोपालदास शंकरलाल अग्रवाल, राजुरा सुभाष रामचन्द्रराव धोटे को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
ब्रह्मपुरी सीट से विजय नामदेवराव वडेट्टीवार, चिमूर से सतीश मनोहरराव वारजुकर, हडगांव से माधवराव निवृत्तराव पवार पाटिल, भोकर से तिरूपति राव बाबू कदम कोंडेकर, नायगांव से मीनल निरंजन पाटिल (खटगांवकर), पाथरी से सुरेश अंबादास वरपुडकर, फुलंबरी से विलास केशवराव औताडे, मीरा भायंदर से सैयद मुजफ्फर हुसैन, मलाड पश्चिम से असलम आर. शेख, चांदीवली से मोहम्मद आरिफ नसीम खान, धारावी से डॉ. ज्योति एकनाथ गायकवाड़, मुंबादेवी से अमीन अमीराली पटेल, पुरंदर से संजय चंद्रकांत जगताप, भोर से संग्राम अनंतराव थोपटे, कस्बा पेठ से रवींद्र हेमराज धांगेकर, संगमनेर से विजय बालासाहेब थोराट को पार्टी ने मैदान में उतारा है। शिरडी से प्रभावती जे. घोगरे, अक्कलकोट से सिद्धराम सतलिंगप्पा म्हात्रे, कोल्हापुर दक्षिण से रुतुराज संजय पाटिल, करवीर से राहुल पांडुरंग पाटिल, हातकणंगले से राजू जयंतराव आवले, पलुस-काडेगांव से डॉ. विश्वजीत पतंगराव कदम और जाट से विक्रम सिंह बालासाहेब सावंत को कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में कांग्रेस विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है। जिसमें शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी शामिल हैं। इस चुनाव में कांग्रेस का लक्ष्य लोकसभा चुनाव के नतीजों की तरह अपने प्रदर्शन को दोहराने की है। क्योंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य के 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार को चुनाव लड़वाया था, जिनेम से 13 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी।