Advertisement

स्पीकर Om Birla को निर्लज्ज कह कर फंस गई कांग्रेस प्रवक्ता Ragini Nayak, लोगों ने लगा दी क्लास

सदन में स्पीकर ने राहुल गांधी को समझाया, रागिनी नायक को पसंद नहीं आई स्पीकर की बात।
स्पीकर Om Birla को निर्लज्ज कह कर फंस गई कांग्रेस प्रवक्ता Ragini Nayak, लोगों ने लगा दी क्लास

निर्लज्ज आदमी, झूठ बोल रहा, ज़मीर गिरवी रखा है, कहता है।इन तमाम शब्दों का प्रयोग कांग्रेस की तरफ़ से किया गया है वो भी लोकसबा स्पीकर ओम बिरला के लिए।234 सीट क्या मिली, विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के बोलने का तरीक़ा ही बदल गया है। कभी अखिलेश यादव फ़ैज़ाबाद जीतने के गुरुर में इतने चूर हो जाते हैं कि, अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा बताने लगते हैं, जोकि ये बताने के लिए काफ़ी है कि, चुनाव हारने का गम और गुस्सा विपक्ष को अभी तक सता रहा और ऐसी ही बौखलाहट कांग्रेस में भी दिख रही है। 

स्पीकर ओम बिरला को रागिनी ने कहा निर्लज्ज 

इसीलिए कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयान आ रहें हैं, जिससे साफ़ पता चल रहा है कि कांग्रेस नेता लगातार संवैधानिक पद और उसकी गरिमा को कुचलने की कोशिश में लगे हैं हुए हैं।इसी कड़ी में कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा है ।

दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक को लगता है कि, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला निर्लज्ज है।जी हां बिल्कुल भी चौंकिए नहीं, रागिनी नायक की ये भाषा ये बताने के लिए काफ़ी है कि, उनको हार अभी तक पची नहीं है। इसीलिए तो वो लोकसभा स्पीकर के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रही हैं। रागिनी नायक ने सोशल मीडिया पर संसद में बहस के दौरान का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं - गजब का निर्लज्ज आदमी है ! संसद में बैठ कर सरे आम झूठ बोल रहा है ! पहले कहता है कि मैं माइक बंद नहीं करता..और कुछ ही क्षणों बाद राहुल जी का माइक Off हो जाता है ! संविधान की जय बोलो तो इन्हें आपत्ति, NEET पर सवाल उठाओ तो इन्हें आपत्ति, लगता है ज़मीर गिरवी रख के स्पीकर बने हैं।रागिनी नायक की इस भाषा को देखने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है, तमामा यूजर रागिनी नायक को नसीहत दे रहें हैं।

THE JAT ASSOCIATION ने रागिनी नायक के ये बेहदूा शब्दों पर लिखा - निर्लज्ज तो वो महिला है, जो पार्टी कार्यालय में मस्ती करती रही पर मजाल है कि संदेशखाली जैसे कांड पर दो शब्द बोली हो। Bhaskar Mishra नाम के यूज़र ने तो कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और यूपी की बीजेपी सरकार की तुलना और महंगाई में अंतर बताकर कह दिया कि-  गज़ब निर्लज्ज पार्टी है कांग्रेस.....खटाखट ! खटाखट ! खटाखट ! । Amit Singh Rajawat लिखते हैं -भाषा देखो इनकी, ये ख़ुद झूठ और बेशर्मी की दुकान हैं और विक्टिम कार्ड एक्सपर्ट है, रजत शर्मा पर झूठा आरोप लगाने पर इनको कोर्ट से सारे ट्वीट हटाने को बोला गया और मानहानि का केस भी हुआ है ।Madhavi Agarwal ने कहा- कांग्रेसियों की भाषा खासकर महिलाओं की हद से ज़्यादा बेहूदा है, इनके साथ गांधी परिवार जिस तरह व्यवहार करता है वैसा ही ये लोग दूसरे को समझ कर बोलते हैं ।

अब सवाल ये है कि, रागिनी नायक ने ओम बिरला के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग क्यों किया? तो उसके पीछे की वजह ये है कि, उनके नेता और कांग्रेस के जननायक राहुल गांधी को लोकसभा स्पीकर की तरफ़ से नसीहत मिलना। हुआ कुछ यूं कि, राहुल गांधी लोकसभा में बोलने के लिए उठे, उन्हें नियम के अनुसार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करना था। लेकिन राहुल गांधी NEET के मुद्दे को उठाने लगे, जिसकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा-  अभी आप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलिए क्योंकि और मुद्दे पर जो बोलेंगे रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा और रही बात समय कि तो आप अपनी पार्टी का पूरा समय ले लीजिए हमें कोई आपत्ति नहीं है और हाँ मेरे पास कोई बटन नहीं होता माइक बंद करने का ।

लोकसभा स्पीकर ने साफ़ साफ़ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को समझा दिया कि, बार बार ये आरोप मत लगाने आ जाया कीजिए की मैंने माइक बंद किया है। और मुद्दा जो रहे उसपर बात कीजिए, लेकिन कांग्रेसी प्रवक्ता रागिनी नायक को ये समझ नहीं आया इसीलिए वो लोकसभी स्पीकर को निर्लज्ज कह रही हैं। जो कांग्रेस की मानसिकता को बख़ूबी दर्शाता है, इसलिए रागिनी नायक को भी लोंगो ने अच्छे से बता दिया है कि निर्लज्ज कौन है।


Advertisement

Related articles

Advertisement