Advertisement

हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की विनेश फोगाट ने मारी बाज़ी, बीजेपी के योगेश बैरागी को दी पटखनी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के 90 सीटों के लिए अब नतीजे आना शुरू हो चुके हैं। इस बीच हरियाणा की सबसे चर्चित विधानसभा सीट जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट को जीत मिली है और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के योगेश बैरागी को चुनावी दंगल में जबरदस्त पटखनी दी है।
हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की विनेश फोगाट ने मारी बाज़ी, बीजेपी के योगेश बैरागी को दी पटखनी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के 90 सीटों के लिए अब नतीजे आना शुरू हो चुके हैं। इस बीच हरियाणा की सबसे चर्चित विधानसभा सीट जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट को जीत मिली है और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के योगेश बैरागी को चुनावी दंगल में जबरदस्त पटखनी दी है। 

दरअसल, हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट सबसे ज्यादा चर्चा में तब आई जब कांग्रेस ने इस सीट से पहलवान खिलाड़ी से नेता बनी विनेश फोगाट को दिया। चुनाव में विनेश के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता भी प्रचार करने पहुंचे थे। इसका परिणाम ये रहा कि विनेश फोगाट 6015 वोट से जीत हासिल की है। मतगणना के दौरान शुरुआती 6 चरण में विनेश पीछे चल रही थी लेकिन जब सातवें चरण की मतगणना शुरू हुई तब विनेश बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी को पीछे छोड़ दी। विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले वही बीजेपी प्रत्याशी 59065 वोट प्राप्त हुए। वही तीसरे नंबर AR इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठर को 10158 मत प्राप्त हुए। इस तरह विनेश के जीत का अंतर लगभग 6015 वोट का रहा। 


हमने संघर्ष के रास्ते को चुना : विनेश

पहली बार राजनीति के रिंग में उतरी विनेश फोगाट ने जीत हासिल करने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि "ये हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है। इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी। वही हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की हार को लेकर जब सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि अभी इंतजार कीजिए क्योंकि अभी सभी सीटों के नतीजे साफ नहीं हुए है। अभी कुछ साफ नहीं है लेकिन जब जीत का सर्टिफिकेट हाथ में आएगा तो कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी।" 

कांग्रेस में कब हुई थी शामिल ?

विनेश फोगाट इसी वर्ष पेरिस ओलंपिक से भारत वापस आने के बाद 6 सितंबर को पहलवान बजरंग पुनिया संग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी। जिसके बाद हरियाणा विधानसभा चुनाबके लिए जब कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की तो विनेश को जुलाना सीट से प्रत्याशी बनाया था।

गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए साल 2023 में विनेश फोगाट दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया था, उस दरम्यान विपक्षी पार्टी के नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर विनेश को अपना समर्थन दिया था। इसके बाद से ही विनेश लगातार बृजभूषण शरण सिंह का नाम लेकर केंद्र सरकार पर हमलवार थी। 
Advertisement

Related articles

Advertisement