Advertisement

दलितों की बात करने वाली कांग्रेस झूठी है ! जो सोच जिन्ना की थी वहीं राहुल की है !

दलितों की बात करने वाली कांग्रेस झूठी है, जो सोच जिन्ना की थी वहीं राहुल गांधी की है, बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाते हुए पूरी कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली, उसके बाद अब कांग्रेस से जवाब मांगा जा रहा है, विस्तार से जानिए पूरा मामला
दलितों की बात करने वाली कांग्रेस झूठी है ! जो सोच जिन्ना की थी वहीं राहुल की है !
राहुल गांधी, मोहम्मद अली जिन्ना की सोच रखकर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। जो सोच जिन्ना की थी, वही राहुल की है, देश में जाति और धर्म के नाम पर राहुल आग लगाना चाहते हैं, कुछ वक़्त पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जब कांग्रेस और राहुल पर इस तरह तीखा प्रहार किया था तो उस वक़्त खूब बवाल मचा था, लेकिन अब जब सोनिया गांधी और कांग्रेस का जॉर्ज सोरोस के साथ रिश्ता निकलकर सामने आ रहा है और बीजेपी आरोप पर आरोप लगा रही है, कांग्रेस के पैरों तले से ज़मीन खिसक गई है, बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने तो राहुल गांधी को देशद्रोही तक कह दिया।


बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देशद्रोही कहने के पीछे आरोप लगाया कि, वो, उनकी मां और कांग्रेस पार्टी जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारत को अस्थिर करने के एजेंडे को आगे बढ़ा रही ।

अब जब कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं तो इसी बीच युवा चेतना के प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने भी राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और उनके गठबंधन पर तीखा प्रहार किया है और दलितों, पिछड़ों, वंचितों की बात करने वाले राहुल और कांग्रेस पार्टी का काल चिट्ठा खोलकर रख दिया है, रोहित कुमार सिंह ने कहा " अगर कांग्रेस दलितों की इतनी ही बड़ी मसीहा बन रही है तो भारत रत्न बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर जी को  नेहरू, गांधी परिवार और कांग्रेस ने भारत रत्न क्यों नहीं दिया"

ग़ौरतलब है कि, बाद साहब को कांग्रेस राज में सर्वोच्च सम्मान नहीं मिला, जबकि गांधी परिवार के लोगों को सत्ता में रहने का लाभ मिला और ख़ुद भारत रत्न भी मिलता चला गया, वहीं जब 1989 में ग़ैर कांग्रेस सरकार बनी, जनता दल सत्ता में आई और वीपी सिंह पीएम बने तो बाबासाहब को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया। 

ऐसे में आज जो राहुल गांधी दलितों के मसीहा बनने चले हैं उन्हें अपने का इतिहास देख लेना चाहिए, जो राहुल गांधी संविधान की बात करते हैं उन्हें अपनों द्वारा बदले संविधान में किए गए संसोधन भी देख लेने चाहिए। 

फ़िलहाल राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी संविधान की लाल डायरी लेकर घूम रहें हैं, ऐसे में युवा चेतना के प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने कांग्रेस और पूरी गांधी परिवार पर जमकर भड़ास निकाली है, सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement