ट्रेन को उड़ाने की साजिश, गोला बारूद और पेट्रोल से हुआ ब्लास्ट
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस पटरी पर एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया ,पटरी पर गैस सिलेंडर रखी ,ट्रेन से टकराई और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया ,हालांकि ड्राइवर ने ब्रेक अचानक लगाया ,जिससे ट्रेन जहां थी वहां रुक गई ,लेकिन पहले ही वो ट्रेन उस सिलेंडर से टकरा चुकी थी ,मौके पर पहुँची पुलिस को जाँच में यहाँ से LPG सिलेंडर मिला। इसके आसपास एक पेट्रोल की बोतल और माचिस भी मिली।