त्योहारों से पहले दिल्ली में 9,000 करोड़ की कोकीन सप्लाई की साजिश, कौन फैला रहा है नशे का कारोबार?
दिल्ली में हाल ही में हुए ड्रग्स बरामदगी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। सिर्फ 10 दिनों में करीब 9,000 करोड़ रुपये की कोकीन पकड़ी गई है, जो कोलंबिया से चेन्नई के रास्ते दिल्ली लाई गई थी। जिसके बाद अब एक बार फिर से दिल्ली पुलिस के हाथ एक बार बड़ी कामयाबी लगी है, दरअसल दिल्ली के पश्चिमी इलाके में एक गोदाम में नमकीन के पैकेटों में दिल्ली पुलिस ने 200 किलो कोकीन बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 2,400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कोकीन नमकीन के पैकेटों में छिपाई गई थी। वैसे आपको बता दें कि इस खेप का हैंडलर भी ब्रिटिश नागरिक था, जो फिलहाल फरार है।
दिल्ली में कौन फैला रहा है नशे का कारोबार?
इस मामले का खुलासा अगस्त में केंद्रीय खुफिया एजेंसी की गुप्त सूचना के बाद हुआ। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 1 अक्टूबर को दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम पर छापा मारा, जहाँ से 6,500 करोड़ रुपये की कोकीन मिली। यह खेप एक पुराने मालवाहक जहाज के जरिए चेन्नई से हापुड़, और फिर दिल्ली लाई गई थी। इसके कुछ दिनों बाद अब, पश्चिमी दिल्ली के एक अन्य गोदाम से 2,400 करोड़ रुपये की कोकीन पकड़ी गई, जो नमकीन के पैकटों में छिपाई गई थी।