अखिलेश के विधायक अबू आज़मी के विवादित बोल, कहा किसी ने माँ का दूध पीया है तो...
वही, उम्मीदवारों के एलान के बीच, अखिलेश यादव पिछले दिन मालेगांव की सीट पर सभा करने गए तो जोरदार बारिश होने लगी। इसी बारिश के बीच, अखिलेश यादव छाता लेकर सभा को संबोधित करते हुए दिखाई दिए और लोगों के बीच चुनावी माहौल बनाना शुरू किया। अखिलेश यादव ने कहा, "आप लोगों को पता है कि महाराष्ट्र में सरकार कैसी बनी। यहां एनकाउंटर नहीं, हत्याएं होती हैं। महाराष्ट्र में हमें सावधान रहना पड़ेगा। और यह सरकार, आपने देखा ही है, मतपत्र से नहीं बनी, कैसे बनी किसी को नहीं पता।"
इसी सभा में सपा के विधायक अबू आजमी ने बयान दिया और कहा, "ये मेरा वादा है, मैं जान देकर भी इस कौम के लिए जान दे सकता हूँ, लेकिन किसी के आगे झुककर घुटने टेक नहीं सकता।"
अबू आजमी के इस बयान को सुनने के बाद लोगों ने अखिलेश यादव पर वार करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, "बगल में खड़े जो व्यक्ति हैं, उनका नाम है अखिलेश यादव। इनके सामने खड़े होकर देश के हिंदुओं को धमकी दे रहा है!" एक और यूजर ने लिखा, "महाराष्ट्र, मुंबई के बांग्लादेश और रोहिंग्या घुसपैठियों के बाहुल्य क्षेत्र मानखुर्द के विधायक अबू आजमी को सुनिए। ये कभी नहीं झुक सकते क्योंकि ये अपनी कौम के गद्दार नहीं हैं।"
तो, महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सभी पार्टियों ने प्रचार करना शुरू कर दिया, लेकिन अखिलेश यादव की सभा में अबू आजमी के बयान के बाद एक बार फिर विवाद शुरू हो गया।