Advertisement

Cyclone Dana Landfall: 150 से ज्यादा ट्रेनें हुई रद्द! कई राज्यों में चक्रवाती तूफान 'दाना' का दिखेगा मंजर

चक्रवाती तूफान "दाना" की वजह से देश में करीब 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है। वहीं 2 ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है। बता दें कि चक्रवाती तूफान "दाना" 24 अक्टूबर की रात को पुरी और सागर दीपों के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंच सकता है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 110-120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।
Cyclone Dana Landfall: 150 से ज्यादा ट्रेनें हुई रद्द! कई राज्यों में चक्रवाती तूफान 'दाना' का दिखेगा मंजर

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ देश के कई अन्य राज्यों में इस चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा। चक्रवाती तूफान "दाना" 24 अक्टूबर की रात को पुरी और सागर दीपों के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंच सकता है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 110-120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। इस चक्रवाती तूफान "दाना" की वजह से करीब 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई है। वहीं कई ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है। कई राज्य हाई अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में अगर आप 23,24 और 25 अक्टूबर को ट्रेन से यात्रा करना चाह रहे हैं। तो यात्रा से पहले यह जानकारी जरूर प्राप्त कर ले कि कौन सी ट्रेनों को रद्द किया गया है और कौन सी ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। 

23 अक्टूबर को रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट 

आपको बता दें कि 23,24 और 25 अक्टूबर को कई ट्रेनें रद्द की गई है। इनमें 23 अक्टूबर को कुल 16 ट्रेनें रद्द की गई हैं। रद्द होने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है।

1- ट्रेन नंबर 12514 सिलचर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस । 

2- ट्रेन नंबर 17016 सिकंदराबाद-भुवनेश्वर विशाखा एक्सप्रेस ।

3- ट्रेन नंबर 12840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ।

4- ट्रेन नंबर 12868 पुडुचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस । 

5- ट्रेन नंबर 22826 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार एक्सप्रेस । 

6- ट्रेन नंबर 12897 पुडुचेरी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ।

7- ट्रेन नंबर 18464 केएसआर बेंगलुरु-भुवनेश्वर प्रशांति एक्सप्रेस ।

8- ट्रेन नंबर 11019 सीएसटी मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस । 

9- ट्रेन नंबर 12704 सिकंदराबाद- हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस । 

10- ट्रेन नंबर 22888 SMVT बेंगलुरु- हावड़ा हमसफर एक्सप्रेस । 

11- ट्रेन नंबर 12864 SMVT बेंगलुरु- हावड़ा SF एक्सप्रेस । 

12- ट्रेन नंबर 09059 सूरत-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस ।

13- ट्रेन नंबर 12552 कामाख्या- SMV बेंगलुरु AC एक्सप्रेस ।  

14- ट्रेन नंबर 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस । 

15- गांधीधाम से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22973 गांधीधाम- पुरी एक्सप्रेस । 

16- ट्रेन नंबर 22503 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ।  

17- ट्रेन नंबर 12509 SMV बेंगलुरु- गुवाहाटी एक्सप्रेस । 

24 अक्टूबर को रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट 

बता दें कि 24 अक्टूबर को कुल 39 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है। 

1- ट्रेन संख्या 18418 गुनपुर-पुरी एक्सप्रेस ।

2- ट्रेन संख्या 17479 पुरी-तिरुपति एक्सप्रेस । 

3- ट्रेन संख्या 08522 विशाखापत्तनम-गुनुपुर पैसेंजर स्पेशल । 

4- ट्रेन संख्या 07470 विशाखापत्तनम-पलासा मेमू । 

5- ट्रेन संख्या 18526 विशाखापत्तनम-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस । 

6- ट्रेन नंबर 08532 विशाखापत्तनम-ब्रह्मपुर स्पेशल एक्सप्रेस । 

7- ट्रेन नंबर 12842 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस । 

8- ट्रेन नंबर 22808 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी एसी एक्सप्रेस । 

9- ट्रेन नंबर 15227 एसएमवीटी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ।  

10- ट्रेन संख्या 20838 जूनागढ़ रोड-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ।  

11- ट्रेन संख्या 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस । 

12- ट्रेन संख्या 06095 तांबरम-संतरागाछी एक्सप्रेस । 

13- ट्रेन संख्या 12246 एसएमवी बेंगलुरु-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस ।   

14-  ट्रेन संख्या 08421 कटक-गुनुपुर मेमू । 

15- ट्रेन संख्या 08521 गुनुपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल ।

16- ट्रेन संख्या 07471 पलासा-विशाखापत्तनम मेमू । 

17- ट्रेन संख्या 20837 भुवनेश्वर-जूनागढ़ एक्सप्रेस ।

18- ट्रेन संख्या 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस । 

19- ट्रेन नंबर 18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस । 

20- ट्रेन नंबर 20842 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर वंदेभारत एक्सप्रेस । 

21- ट्रेन नंबर 22874 विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस । 

22- ट्रेन नंबर 18118 गुनुपुर-राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस । 

23- ट्रेन नंबर 22820 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस ।  

24- ट्रेन नंबर 12663 हावड़ा-तिरुचिरापल्ली एसएफ एक्सप्रेस । 

25- ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु एसएफ एक्सप्रेस । 

26- ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु एसएफ एक्सप्रेस । 

27- ट्रेन संख्या 18047 शालीमार-वास्को दा गामा एक्सप्रेस । 

28- ट्रेन संख्या 12839 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल । 

29- ट्रेन संख्या 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ।

30- ट्रेन संख्या 06090 संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस । 

31- ट्रेन संख्या 18117 राउरकेला-गुनुपुर राज्य रानी एक्सप्रेस । 

32- ट्रेन संख्या 08421 कटक-गुनुपुर मेमू । 

33- ट्रेन नंबर 03429 सिकंदराबाद-मालदा टाउन स्पेशल एक्सप्रेस ।  

34- ट्रेन नंबर 06087 तिरुनेलवेली-शालीमार स्पेशल एक्सप्रेस । 

35- ट्रेन नंबर 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस । 

36- ट्रेन नंबर 22603 खड़गपुर-विल्लुपुरम एसएफ एक्सप्रेस । 

37- ट्रेन नंबर 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस । 

38- ट्रेन नंबर 22851 संतरागाछी-मैंगलोर सेंट्रल विवेक एक्सप्रेस । 

39- ट्रेन नंबर 12841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस । 

25 अक्टूबर को रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट 

25 अक्टूबर को कुल 11 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है। 

1- ट्रेन नंबर 08521 गुनुपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल ।  

2- ट्रेन नंबर 18525 ब्रह्मपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस । 

3- ट्रेन नंबर 08422 गुनुपुर-कटक एक्सप्रेस ।  

4- ट्रेन नंबर 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस । 

5- ट्रेन नंबर 18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस । 

6- ट्रेन नंबर 08522 विशाखापत्तनम-गुनुपुर पैसेंजर स्पेशल । 

7- ट्रेन संख्या 18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस । 

8- ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुर-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस । 

9- ट्रेन नंबर 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस । 

10- ट्रेन नंबर 22819 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम इंटरसिटी एक्सप्रेस । 

11- ट्रेन नंबर 08531 ब्रह्मपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल ।  

इन ट्रेनों के रूट में हुआ परिवर्तन 

चक्रवर्ती तूफान "दाना" की वजह से जहां 150 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हुई है। तो वहीं 2 ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है। इनमें ट्रेन नंबर 22358 गया लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (वाया- रांची ) के रूट को बदलकर बरकाकाना-मूरी-रांची रूट पर डायवर्ट हुई है। वहीं 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गया एक्सप्रेस (वाया–रांची) के निर्धारित रूट मार्ग रांची-टाटीसिलवे-संकी-बरकाकाना के स्थान पर अब रांची-मूरी-बरकाकाना रूट पर डायवर्ट किया गया है।

Advertisement

Related articles

Advertisement