डीडी न्यूज़ के एंकर Nitish Bharadwaj की मौत ! NMF News की एंकर Vagisha भी घायल
9 दिसंबर की सुबह सुबह अचानक SUV गाड़ी बेक़ाबू हुई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में डीडी न्यूज के एंकर और वागिशा के पति नीतीश की मौत हो गई। इसी हादसे में नीतीश के चचेरे भाई ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। जबकि ख़ुद वागिशा और उनके भाई मयंक बुरी तरह से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
बहुत भारी मन से आज आपको एक ऐसी ख़बर बताने जा रही हूं जिसे बताते हुए भी मेरे पैर कांप रहे हैं। आपने NMF News पर मेरी सहयोगी वागिशा पांडे को अकसर खबर पढ़ते हुए, कभी खबर का विश्लेषण करते हुए, कभी अलग अलग दल के नेताओं से किसी मुद्दे पर बात करते हुए देखा होगा। वागिशा इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं। दरअसल वागिशा के पति नीतीश भारद्वाज अब इस दुनिया में नहीं रहे। नीतीश प्रसिद्ध चैनल डीडी न्यूज में बतौर एंकर काम करते थे।
ये हादसा उस वक़्त हुआ जब वागिशा अपने पति, अपने भाई और देवर के साथ मध्यप्रदेश के मक्सी में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रही थीं। 9 दिसंबर की सुबह सुबह अचानक SUV गाड़ी बेक़ाबू हुई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में डीडी न्यूज के एंकर और वागिशा के पति नीतीश की मौत हो गई। इसी हादसे में नीतीश के चचेरे भाई ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। जबकि ख़ुद वागिशा और उनके भाई मयंक बुरी तरह से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
नीतीश ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले थे। नीतीश उज्जैन ज़िले के मक्सी के रहने वाले बीजेपी नेता रवि पांडे के दामाद थे।हादसा उज्जैन मक्सी रोड पर कायथा के पास हुआ। बताया ज़ा रहा है कि नीतीश ग़ाज़ियाबाद से गये थे और वागिशा और उनका भाई उन्हें रीसिव करने के लिए पहुंचे थे। चारों जब एक साथ शादी वाले घर जाने के लिए निकले उस वक़्त ये हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की गाड़ी बहुत तेज़ स्पीड में थी जिस वजह से ये हादसा हुआ।
हादसा इतना भयंकर था कि कटर से काट काटकर शवों को निकाला गया। उस वक़्त खेत में काम कर रहे एक किसान का कहना है कि हादसे के बाद महिला की चीखने चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी। मुझे तो सोच सोच कर रही डर लग रहा है कि वो लड़की कोई और नहीं बल्कि वागिशा रही होगी। खैर, मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शवों को निकाला। बताया जा रहा है नीतीश की मौत का एक कारण एयरबैग का ना खुलना भी था। इसीलिए आपको मैं एक बार फिर से सलाह दूँगी सीट बेल्ट ज़रूर लगाया कीजिये। और हां प्लीज़ स्पीड में गाड़ी चलाना बंद कर दीजिये आज से अभी से।
आपको नीतीश के बारे में जानकारी दे दूँ, वागिशा के पति डीडी न्यूज़ के चर्चित एंकर थे और एक बहुत फ़ेमस शो किया करते थे। उनका सुबह का बुलेटिन वार्ता काफ़ी प्रसिद्ध था। वो संस्कृत में बुलेटिन किया करते थे। खैर, वागिशा उनके परिवार, नीतीश और उनके परिवार के साथ दुख की घड़ी में NMF News की पूरी टीम है, भगवान से यही दुआ है कि इस दुख से उबरने की शक्ति भगवान परिवार को प्रदान करे।