ATS के डंडे के सामने गिड़गिड़ाया दीपेश, पाकिस्तानी हसीना के सारे राज उगल दिए !
गुजरात एटीएस ने ओखा के रहने वाले दीपेश गोहिल को गिरफ्तार किया, जो पिछले सात महीनों से पाकिस्तान आर्मी की महिला अधिकारी को कोस्ट गार्ड की बोट की जानकारी दे रहा था. दीपेश को इसके बदले रोज के 200 रुपये मिलते थे. वो अबतक 42 हजार रुपये पाकिस्तनी एजेंटों से ले चुका था.