Advertisement

मानहानि केस: केजरीयल और CM आतिशी की याचिका में SC में अब 30 सितंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट ने भाजपा नेता राजीव बब्बर द्वारा केजरीवाल समेत अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज नहीं किया था हाई कोर्ट के इसी फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया और वहां पर एक याचिका दायर की थी जिस पर सर्वोच्च न्यायलय ने सुनवाई 30 सितंबर 2024 तक के लिए स्थगित कर दी है।
मानहानि केस: केजरीयल और CM आतिशी की याचिका में SC में अब 30 सितंबर को होगी सुनवाई
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी के लिए आज सुप्रीम कोर्ट से एक निराश करने वाली ख़बर सामने आई है। दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय शुक्रवार को मानहानि के एक मामले में हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई को 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। 

केजरीवाल और आतिश ने सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के उसे आदेश को चुनौती दी थी जिसमें मतदाता सूची से कुछ समुदायों के 30 लाख मतदाताओं के नाम कथित तौर पर हटाए जाने के बारे में उनकी टिप्पणी को लेकर मानहानि का केस रद्द करने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल और आतिशी को उम्मीद थी कि इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी और उन्हें राहत मिल सकती है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए इस याचिका कोई स्थगित कर दिया है। बताते चलें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने भाजपा नेता राजीव बब्बर द्वारा केजरीवाल समेत अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज नहीं किया था हाई कोर्ट के इसी फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने  सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया और वहां पर एक याचिका दायर की थी जिस पर सर्वोच्च न्यायलय ने सुनवाई 30 सितंबर 2024 तक के लिए स्थगित कर दी है। 


जानिए क्या है पूरा मामला ? 

 यह पूरा मामला साल 2018 का है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने यह दावा किया था कि दिल्ली में अग्रवाल समाज के 8 लाख वोट से लेकिन भाजपा ने अग्रवाल समाज के चार लाख वोट को कथित तौर पर मतदाता सूची से कटवा दिया। इसके साथ में केजरीवाल ने यह भी दावा किया था कि अग्रवाल समाज को भाजपा का कट्टर वाटर था लेकिन जीएसटी और नोटबंदी की वजह से भाजपा से यह समाज नाराज चल रहा था और इसी वजह से भाजपा ने इनको वोट को ही कटवा दिया ताकि भाजपा को चुनाव में इसके चलते नुकसान का सामना न करना पड़े। केजरीवाल के इसी दावे पर भाजपा नेता राजीव बब्बर ने अरविंद केजरीवाल समेत कई आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। राजीव बब्बर ने या आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। अब देखना होगा कि 30 सितंबर को जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई करती है।  केजरीवाल को दोषी मानती है या फिर हाई कोर्ट के फैसले को खारिज करती है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement