देहरादून पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई रेप केस की गुत्थी, 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
देहरादून रोडवेज बस में रेड की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
बंगाल की घटना से देश का गुस्सा कम हुआ नहीं कि उत्तराखंड में भी दरिंदगी की एक घटना ने सबको दहलाकर रख दिया, लेकिन यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड पुलिस के एक्शन मोड ने चंद घंटों में ही अपराधियों की ऐसी कमर तोड़ी कि हर कोई हैरान रह गए। वैसे भी उत्तराखंड में अपराध पर नकेल कसने के लिए सीएम पुष्कर सीएम धामी हमेशा एक्टिव मोड में रहते हैं। दिन हो या रात 24 घंटे राज्य पर पैनी नजर बनाए रखते हैं, इसी का नतीजा है कि जैसे ही घटना सामने आई पुलिस मुख्यमंत्री एक्टिव हो गए, फिर क्या था वो तस्वीर देखने को मिली जिससे हर कोई सीएम धामी और उत्तरांखड की पुलिस की तारीफ करने उतारू हो गया, तो चलिए विस्तार से पूरा मामला जानते हैं। जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त की रात को रोडवेज के दो कर्मचारी नाबालिग लड़की को दिल्ली के कश्मीरी गेट से देहरादून लेकर आए थे और यहां लड़की के साथ दरिंदरी की
घटना को अंजाम दिया, बेसुध हालत में बच्ची को छोड़कर फरार हो गए।
<>
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देहरादून पुलिस ने तुरंत पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया और वक्त रहते ही आरोपियों की धड़पकड़ शुरू की लेकिन शुरुआत में पूरे मामले को सुलझाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो रहा था। क्योंकि पीड़िता ठीक से कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी, घटना के बारे में नहीं बता पा रही थी लगातार गुत्थी पीड़ित से पूछताछ के बाद उलझ रही थी लेकिन आखिर में पुलिस ने जब कमेटी गठित कर फिर से पीड़िता से पूछताछ की तो खुलासा हुआ की आखिर उसके साथ गलत काम हुआ है।
पीड़िता से पूछताछ के आधार पर दिल्ली तक सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की गई और आखिर में लड़की को बस से देहरादून तक लाने वाले पांच आरोपियों को धरदबोचा गया। सबसे बड़ी बात तो ये है कि 24 घंटे के अंदर पुलिस ने रेप की इस गुत्थी को सुलझा दिया, पांचों आरोपियों को जेल भेजने का काम किया, आरोपियों में दो बस ड्राइवर एक कंडक्टर, एक कैशियर और एक सफाई कर्ममारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है, सभी पहलुओं को गहनता से आगे भी जांच की जा रही है, फिलहाल पुलिस नाबालिग के परिजनों से संपर्क कर रही है।