Advertisement

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने झुग्गी वालों के सहारे बीजेपी को घेरा, कहा-'अछूत' मानते है..

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी को घेरते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी झुग्गी में रहने वाले नागरिकों का सम्मान नहीं करती बल्कि उसके साथ मज़ाक़ करती है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने झुग्गी वालों के सहारे बीजेपी को घेरा, कहा-'अछूत' मानते है..
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी एक तरफ़ सबसे आगे निकलते हुए प्रत्याशियोंके नाम का एलान शुरू किया था तो वही बीजेपी इस चुनाव में हावी न हो सके इसके लिए पूरी रणनीति के साथ केजरीवाल की सेना चुनावी मैदान में अपने सियासी दुश्मनों पर जमकर बाण चला रही है। इसी क्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी को घेरते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी झुग्गी में रहने वाले नागरिकों का सम्मान नहीं करती बल्कि उसके साथ मज़ाक़ करती है। 


दरअसल, विधानसभा चँव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सक्रियता दिखाते हुए चुनाव प्रचार अभियान में जुटी हुई है। इसके लिए ख़ुद पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल तो वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी भी प्रतिदिन अलग-अलग इलाक़े का दौरा कर रही है। पार्टी के नेता लगातार विपक्षी बीजेपी पर हमलवार है। सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा झुग्गी वालों के साथ मजाक कर रही है। भाजपा झुग्गी वालों को अछूत मानती है। भाजपा वाले पहले झुग्गी में जाते हैं और बाद में उन्हीं झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाते हैं। भाजपा वाले झुग्गियों में जाकर लोगों के नाम और नंबर लेकर आते हैं और उनका वोट कटवा देते हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि कल पीएम मोदी पूसा इंस्टीट्यूट के दौरे पर गए थे। इस दौरान केंद्र सरकार ने रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को कपड़े से छिपा दिया था। इससे पहले जी-20 के दौरान भी बीजेपी ने झुग्गियों को ढक दिया था और बाहर पुलिस तैनात कराई थी।


आतिशी ने झुग्गी वालों को सचेत करते हुए कहा कि वो बीजेपी से सावधान रहें। बीजेपी वाले आपको कपड़े और पैसे देंगे। लेकिन, आपका जीवन इससे नहीं चलेगा। आपका जीवन अरविंद केजरीवाल की फ्री बिजली-पानी, मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई, महिलाओं को मिलने वाले 2,100 रुपए से चलेगा। भाजपा वाले जिस झुग्गी बस्तियों में जा रहे हैं, वहां के लोग सावधान रहें क्योंकि, इससे पहले सुंदर नगरी की झुग्गी में बीजेपी नेता गए थे। वहां रुके थे। उनके साथ खाना खाया था। बच्चों के साथ गेम खेला। उसके तीन महीने बाद कोर्ट से ऑर्डर लेकर उस झुग्गी को तुड़वा दिया। उसके बाद बीजेपी वाले शाहदरा की अम्बेडकर झुग्गियों में गए, उनके नंबर लिए और उसके बाद उनके वोट कटवा दिए।


आतिशी ने झुग्गी वालों को सर्तक करते हुए कहा है कि मैं झुग्गियों में रहने वाले भाई-बहनों से अपील करती हूं कि उनके बहकावे में ना आए। कल भी बीजेपी वालों ने एक झुग्गी बस्ती में सूट सलवार दिए। कुछ दिन बाद वह पैसे भी बांटेंगे। मैं इन लोगों से अपील करती हूं कि आप लोग इन लोगों से सबकुछ ले लो, लेकिन उनको वोट मत देना। झुग्गी-बस्ती में रहने वालों के साथ, दिल्ली के लोगों के लिए अगर किसी ने काम किया है तो वो है अरविंद केजरीवाल हैं। जब से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी है तब से वो झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को परिवार का हिस्सा मानते हैं।
Advertisement
Advertisement