दिल्ली वाले 'सर जी ' पूर्व CM केजरीवाल से करनी है मुलाक़ात तो जान लीजिए नया एड्रेस
दिल्ली में विधायकों को सरकारी आवास नहीं मिलते हैं लेकिन उनकी पार्टी ने केंद्र सरकार से केजरीवाल को नेशनल पार्टी के प्रमुख के तौर पर आवास मुहैया कराने की मांग की थी। अब आम आदमी पार्टी की तरफ़ से यह जानकारी मिल रही है कि नवरात्र में केजरीवाल दिल्ली के लुटियंस ज़ोन के लिए मंडी हाउस इलाके में में शिफ़्ट होने वाले है।
शेर के मुंह को ख़ून और एक आम इंसान को अगर सरकारी सुविधाओं की लत लग जाए तो ये बिल्कुल अफ़ीम के नशे की तरह होता है। अब आप सोचते होंगे ये सारी बातें हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में क्यों बता रहे है। क्योंकि आज हम बात कर रहे हैं स्वतंत्र भारत के सबसे आम नेता होने का दावा करने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक, नई दिल्ली विधानसभा सीट से विधायक और दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के बारे में। अब ये बातें इसलिए भी करनी ज़रूरीं क्योंकि देश के राजनेताओं में जैसे ही केजरीवाल का नाम आता है तो ख़ुद उनके द्वारा मंच से कई गई कई ऐसी बात याद आ जाती है जिसे सुनकर एक साधारण आदमी केजरीवाल का मुरीद हो जाए और उसे यह महसूस हो की उनके बीच का यही आदमी है जो देश में एक अलग क्रांति ला सकता है। चलिए अब सारे पहलुओं से पर्दा उठाते हुए हम आपको सीधे-सीधे ये बताते है कि हमने इतनी भूमिका क्यों बनाई। क्योंकि आपको तो पता ही होगा कि कथित शराब नीति घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद जेल से बाहर आते ही सत्ता की कुर्सी का बलिदान देते हुए अपनी पार्टी की सहयोगी आतिशी को इस पर विराजमान करवा दिया था । लेकिन अब 'सर जी' को सुविधा तो किंग वाली चाहिए न, तो इन्होंने इमोशल कार्ड खेलते हुए अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसदो पर की गई कृपा का क़र्ज़ उतरवाने की तैयारी कर ली है। अब विधायक केजरीवाल जी अपने सालों पुराने ग़ाज़ियाबाद के कौशाम्बी वाले एड्रेस पर नहीं बल्कि दिल्ली के लुटियंस ज़ोन में अपने नए ठिकाने का जुगाड़ कर लिए हैं।
क्या हो सकता केजरीवाल है नया पता ?
चलिए अब इस रिपोर्ट को शब्दों के जाल से आज़ाद करते हुए सीधे मूल ख़बर पर आते है। दरअसल, कथित शराब नीति घोटने मामले में 21 मार्च 2024 को ED ने दो घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे गिरफ्तारी के 177 दिन तक वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे। बाद में लंबी क़ानूनी लड़ने के बाद उन्हें सुप्रीम काेर्ट ने 13 सितंबर 2024 को उन्हें जमानत दी थी। इसके बाद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के 4 दिन बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी का त्याग करते हुए 17 सिंतबर को ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अब केजरीवाल CM तो रहे नहीं लेकिन एक नेशनल पार्टी के प्रमुख और एक विधायक ही रह गए है। अब यह आपको बता दें की दिल्ली में विधायकों को सरकारी आवास नहीं मिलते हैं लेकिन उनकी पार्टी ने केंद्र सरकार से केजरीवाल को नेशनल पार्टी के प्रमुख के तौर पर आवास मुहैया कराने की मांग की थी। अब आम आदमी पार्टी की तरफ़ से यह जानकारी मिल रही है कि नवरात्र में केजरीवाल दिल्ली के लुटियंस ज़ोन के लिए मंडी हाउस इलाके में में शिफ़्ट होने वाले है। केजरीवाल फिरोजशाह रोड पर AAP के राज्यसभा सांसदों को आवंटित दो बंगलों में से एक में रहेंगे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल 4 अक्टूबर को अपने नए आवास में शिफ़्ट हो सकते है। इससे पहले ख़ुद केजरीवाल ने CM आवास को नवरात्र में ख़ाली करने के लिए बोला था। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने से पूर्व वो अपने परिवार के साथ ग़ाज़ियाबाद के कौशांबी में रहते थे। और उस वक़्त वो एक साधारण सी छोटी कार में चलते थे और अब सत्ता के सुख भोगते हुए वो बेहद लग्ज़री कार में सवार होकर कही भी जाते है।
जानिए पूर्व CM केजरीवाल का क्या हो सकता है नया पता ?
दरअसल, लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड पर आम आदमी पार्टी के दो राज्यसभा सांसदों का सरकारी बंगला है। जानकारी के मुताबिक़ केजरीवाल इनमे से ही किसी एक बंगले में रह सकते है। हालाँकि अभी इस पर सस्पेंस है लेकिन ये इलाक़ा उनके विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। केजरीवाल के लिए जिन दो बंगले पर विचार चल रहा है उसमें से पहला नाम एड्रेस है बंगला नंबर 5, फिरोजशाह रोड। यह सरकारी आवास पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को मिला है जिसमें वो नहीं रहते है बल्कि उनके कर्मचारी रहते है। वही दूसरे पते की बात करे तो वो बंगला नंबर 10, फिरोजशाह रोड है। ये सरकारी आवास दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को मिला है जिसमें उनका कार्यालय चलता है जबकि वो अपने परिवार के साथ अपने निजी आवास में रहते है। अब केजरीवाल कौन से बंगले में रहनेगे ये तो साफ़ नहीं हुआ है लेकिन इनमे से ही कोई एक बंगला आम आदमी पार्टी के संयोजक आर विधायक केजरीवाल का नया पता होगा। जिसमें वो नवरात्र में शिफ़्ट होंगे।
ग़ौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद 15 सितंबर को आरोप लगाते हुए कहा था कि "भाजपा ने मुझ पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, उन्होंने दावा किया था कि जनता की अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा। अगले विधानसभा चुनाव तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। अब देखना ये दिलचस्प होगा की अगले कुछ महीनों बाद जब दिल्ली विधानसभा का चुनाव होगा तो जनता अपना आशीर्वाद किसे देगी।