Yogi की ताकत देख दिल्ली भी हैरान, बदल दिया इतिहास
उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. जिन्हें जिले के धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नाम पर स्टेशनों के नाम दिए गए हैं. इनमें जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के नाम शामिल हैं. ।