Advertisement

BJP में उठी मांग- बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव प्रसाद मौर्य यूपी संभालें !

लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही योगी और केशव मौर्य के बीच जो कथित लड़ाई छिड़ी थी, उस लड़ाई की सुगबुगाहट एक बार फिर सुनाई देने लगी है, जब यूपी के जिला हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी को दिल्ली भेजने और केशव मौर्य को यूपी की कमान सौंपने की मांग उठने लगी !
BJP में उठी मांग- बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव प्रसाद मौर्य यूपी संभालें !

क्या योगी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है?क्या योगी के खिलाफ विद्रोह शुरू हो गया है? क्या योगी को सत्ता से हटाने की साजिश रची जा रही है?ये सवाल इसलिये उठ रहे हैं क्योंकि ऐसा लग रहा है कि यूपी की सत्ता संभाल रहे सीएम योगी को विरोधियों से नहीं, अपनों से ही सबसे ज्यादा खतरा है। क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही योगी और केशव मौर्य के बीच जो कथित लड़ाई छिड़ी थी, उस लड़ाई की सुगबुगाहट एक बार फिर सुनाई देने लगी है। जब यूपी के जिला हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी को दिल्ली भेजने और केशव मौर्य को यूपी की कमान सौंपने की मांग उठने लगी।

अब तक मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक, योगी को दिल्ली भेजने की अटकलें ही लगाई जा रही थीं कि अब तो ऐसा लगता है कि खुद बीजेपी विधायक ही इन अटकलों पर मुहर लगाने के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं। शायद यही वजह है कि 22 मार्च को जिला हरदोई में चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जब मंच पर बैठे थे, तभी गोपामऊ के विधायक श्याम प्रकाश ने ये बयान देकर तहलका मचा दिया कि मेरे मन में बार-बार ये बात आती है कि बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश संभालें।

जिस वक्त बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश सीएम योगी को दिल्ली भेजने की बात कर रहे थे, उस वक्त मंच पर ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बैठे थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बीजेपी विधायक की बात का ना ही विरोध किया और ना ही समर्थन किया। हालांकि एक सधे हुए नेता की तरह सफाई देते हुए ये बात जरूर कह दी कि...

हम पार्टी के सिपाही हैं, हम लोग बचपन से एक गीत गाया करते हैं, ये उथल-पुथल उथाल रहत पथ से न डिगाने पाएगी, पतवार चलाते जाएंगे मंजिल आएगी- आएगी, ऐसा विश्वास रखते हुए हम लोग कार्य करते हैं, श्याम प्रकाश अपनी बेबाक बातों के लिए जाने जाते हैं, उन्हें जो कुछ भी कहना होता है, कह ही देते हैं।

केशव मौर्य और सीएम योगी के बीच कथित झगड़े को लेकर पहले भी खबरें आती रही हैं और अब बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश के बयान ने एक बार फिर इस मामले को हवा दे दी है। तो वहीं दूसरी तरफ जिला गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी योगी सरकार की नाक में दम किया हुआ है। वो लगातार पुलिस प्रशासन के बहाने योगी सरकार पर हमला बोलने की कोशिश कर रहे हैं और तंज मारते हुए कह रहे हैं कि यूपी सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर किस कदर योगी विरोध में बयान दे रहे हैं, ये इसी बात से समझ सकते हैं कि उनके बयानों को शेयर करते हुए सुप्रिया श्रीनेत जैसी कांग्रेस प्रवक्ता भी योगी सरकार पर हमला बोल रही हैं। इसी बात से समझ सकते हैं कि ऐसा लग रहा जैसे अंदर ही अंदर योगी को सत्ता से हटाने के लिए कोई साजिश रची जा रही है।


Advertisement
Advertisement